फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप कौन सा हैं? फोटो में गाना लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें? Photo Par Gana Banane Wala Apps? Best app song maker in Hindi?
आज हम आपके लिए Photo Par Gana Banane Wala App लेकर आये हैं अगर आप फोटो पर गाना बनाना पसंद करते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
आप में से बहुत ऐसे लोग हैं गाना बनाने वाला ऐप्स ढूढ़ते हैं और मिलने के बाद समझ नहीं आता हैं की कौन सा बेस्ट रहेगा |
तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Online gana banane wala apps के बारे में बताने वाले हैं जहाँ आप अपने मोबाइल से किसी भी फोटो पर गाना लगा सकते हैं |
हमने काफी research करने के बाद 5+ song maker app लाया हूँ जिससे आप ऑनलाइन गाना बनाने वाला ऐप्स से बना सकते हैं |
फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स
आज के समय गूगल पर हजारों ऐप्स मौजूद हैं, जिससे आप ऑनलाइन फोटो पर गाना बना सकते हैं | पर उनमें से सबसे अच्छा कौन सा ऐप आपको बताना चाहते हैं |
अगर आप व्हाट्सएप, फेसबुक के लिए story बनाना चाहते हैं | जैसे - पुरानी यादे, बर्थडे, पार्टी, शादी तो इन सबके लिए वो ही ऐप्स अच्छे होते हैं, जो इनसे रिलेटेड स्टीकर, एमोजी, फ्रेम और लुक फ़िल्टर देते हैं |
इसीलिए आपकी चॉइस को ध्यान में रखकर जिससे आप ऑनलाइन फोटो पर म्यूजिक बना सकते हैं आज के इस पोस्ट में Gana banane wala apps के बारे में बताने वाला हूँ |
1. Star Music tag Editor
गाने पर फोटो लगाने वाला Star Music tag Editor एक अच्छा अप्लीकेशन हैं | आप जिस गाने पर फोटो लगाना चाहते हैं उसे MP3 गैलरी या ऑनलाइन लगा सकते हैं यह ऐप फ्री हैं |
इसमें एक और फीचर मिलता हैं जो लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता हैं इस ऐप की मदद से आप गाना पर अपना नाम भी लिख सकते हैं |
यह अप्लीकेशन प्ले स्टोर उपलब्ध हैं जो बिलकुल फ्री हैं इस अप्लीकेशन को अभी तक 5M+ डाउनलोड किया गया हैं इसकी रेटिंग 3.9 और साइज़ 6.1MB हैं |
Star Music tag Editor में Features
- कम MB
- इजी यूज
- फोटो को एडिट
2. Filmora - Photo Par Gana Banane Ka Apps
किसी फोटो एल्बम पर झकास वीडियो बनाना हैं तो Filmora ऐप डाउनलोड कर सकते हैं | फोटो पर गाना लगाना, वीडियो को फोटो के हिसाब से एडिट करना यह ऐप बेस्ट हैं |
किसी पार्टी, शादी, बर्थडे, या दोस्ती की पुरानी फोटो का वीडियो पर गाना लगाने के लिए ये ऐप बेस्ट हैं ज्यादात्तर YouTuber वीडियो एडिटिंग के लिए इस अप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं |
इसमें बहुत सारे Feachers मिलते हैं जो पेड और फ्री होते हैं यह अप्लीकेशन हाई क्वालिटी वीडियो बनाता हैं |
इसकी डाउनलोड 50M+ और रेटिंग 4.6 की तो साइज़ 69MB हैं |
Filmora में Features
- HD वीडियो एडिटिंग फोटो
- बेहतरीन फीचर
- वीडियो शोर्ट कटिंग
3. Photo Video Maker & Music
फोटो पर वीडियो और उसमें गाना लगाने के लिए यह ऐप बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं की किसी सोशल मिडिया पर स्टेट्स डालना हैं और समझ में नहीं आता हैं की कौन सी ऐप्स हैं | Gane Par Photo Lagane Wala Apps Download कैसे करें |
ऐसे में आप स्लाइड, शो फ़िल्टर, इफ़ेक्ट, ब्यूटी फ्रेम, अमेजिंग म्यूजिक, मल्टी फोटो ऐड जिसमें हो आप ये अप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं |
इसे डाउनलोड 34M+ किया गया हैं और रेटिंग 4.6 की हैं और साइज़ 10MB हैं |
Photo Video Maker & Music में Features
- इजी एडिट फोटो
- सिंपल फीचर
- वीडियो शेयर
4. Video Pe Photo Lagane Wala App - Online Gana Banane Wala Apps
अगर आप आपको फोटो पर वीडियो गाना पसंद हैं तो अब आपको कुछ नया ट्राई करना चाहिए जिसमें नए नए फीचर हो यह अप्लीकेशन नया ऐप हैं नए अप्लीकेशन में कई ऐसे Features मिलते हैं जो बाकि ऐप्स में नहीं मिलते हैं |
क्योंकि नए अप्लीकेशन को मौजूद अपिकेशन की कमियों और और उसे आसान इंटरफेस के साथ बनाया जाता हैं इस अप्लीकेशन से फोटो और वीडियो बहुत आसानी से एडिट किया जा सकता हैं |
इस अप्लीकेशन की Download 10M+ की हैं और Rating 4.6 की हैं Size 34MB हैं |
Video Pe Photo Lagane Wala App में Features
- नया ऐप नया इंटरफेस
- फोटो पर वीडियो में गाना लगाना आसानी
- हर Android फ़ोन में इजी यूज
5. Photo Slideshow With Music
फोटो पर वीडियो लगाने के लिए ये अप्लीकेशन शानदार हैं इस अप्लीकेशन की मदद से फोटो पर गाना स्लाइड वीडियो बना सकते हैं |
अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं यह अप्लीकेशन फ्री हैं |
इस ऐप को डाउनलोड 10M+ किया गया हैं इसकी रेटिंग 4.1 और साइज़ 29MB हैं |
Photo Slideshow With Music में Features
- इजी यूज
- स्लाइड फोटो वीडियो आप्शन
- सिंपल आप्शन
- फ्री ऑनलाइन म्यूजिक ऐड
सलाह -
Photo Par Gana Banane Wala Best App ( फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स ) के बारे में कुछ कमाल के ऐप्स के बारे में बताये हैं उम्मीद हैं आपको गाना पर फोटो बनाने वाला फ्री ऐप डाउनलोड के बारे में आप समझ गए होगे आर्टिकल अच्छा हो तो शेयर करना न भूले |