Instagram पर फॉलोवर कैसे बढ़ाये? ( Instagram पर फॉलोवर बढ़ाने के आसान तरीके )

इन्स्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाये? इन्स्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के तरीके कौन कौन से हैं? इन्स्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए App? How to increase follower on Instagram in Hindi? What are the ways to increase followers on Instagram in Hindi?

Instagram Par Follower Kaise Badhaye | Instagram Par Follower Badhane Ke Aasan Tarike - आजकल युवा की बात करें तो Instagram पर छाए हुए स्टोरी और फोटो खूब पोस्ट किये जा रहे हैं |

यही नहीं बहुत लोग इन्स्टाग्राम से पैसे कमा रहे हैं इसीलिए लोग Instagram Par Follower Badhane Ke Tarike खोजते रहते हैं कुय्क लोग ऐसे ऐसे हैं जिन्हें फॉलोवर से पैसे कैसे कमाते हैं नहीं पता हैं |

आज हम इस पोस्ट में इन्स्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के तरीके के बारे में करने वाले हैं की कैसे आप कुक ही दिनों में हजारों में फॉलोवर बढ़ा सकते हैं |

Instagram Par Follower Kaise Badhaye | Instagram Par Follower Badhane Ke Aasan Tarike

इन्स्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाये? - Instagram Par Follower Badhane Ke Aasan Tarike

Instagram पर follower बढ़ाने के लिए यह जरुरी नहीं है कि आप घंटो तक instagram पर एक्टिव रहे है अगर आप follower बढ़ाने का तरीका जान जाए तो 1 घंटे में 1 हजार follower और like बढ़ा सकते है यदि आप अच्छे से अच्छे पोस्ट publish करते है |

फिर भी like नहीं मिलता है और ना ही follower बढ़ता है तो यहाँ आपको कुछ बातों को notice करने की जरूरत है पोस्ट को publish करने से पहले अपने फोटो और विडियो पर ध्यान दे | कि क्या कोई और यह ही पोस्ट publish करता तो आप इसे like करते | 

पोस्ट publish करने से पहले content quality पर दिमाग लागाए unique फोटो को तलाशिये आज के समय ज्यादा fact, funny और romantic चीजो में interest ले रहे है  इस तरह के पोस्ट ज्यादा पसन्द किया जाता है इस तरह के पोस्ट like और followers बढ़ने के चांस बढ़ जाते है |

यदि आप instagram पर अपना ही फोटो share करते है तो बीच - बीच में लोगो का interest के अनुसार भी फोटोज और video शेयर करते रहे | Instagram par follower kaise badhaye ? यह टॉपिक आपको कही ढूंडने की जरूत नहीं पड़ेगा यदि आप इस टिप्स को follow करते है |

Instagram पर follower बढ़ाने के लिए यह सिमप्ल और natural तरीका है इसको सही से फॉलो करने से धका - धक फॉलोवर और लाइक मिलना शरू हो जाता है |

Instagram पर फॉलोवर बढाने के 7 तरीके

1. Profile फोटो attractive लगाए
2. Instagram को Facebook से कनेक्ट करे 
3. Instagram के पोस्ट का link शेयर करे 
4. इन्स्टाग्राम पर follower बढ़ाने के लिए profile को सेटिंग करे 
5. Image की quality पर ध्यान दे
6. Promote करे 
7. Instagram पर update रहे

1. Profile फोटो attractive लगाए

इन्स्टाग्राम पर follower & like तभी बढ़ेगा जब profile pic में दम होगा profile pic से ही user आकर्षित होकर आपके पोस्ट को देखता है पोस्ट पसंद आने पर like भी करता है और follow भी करता है |  profile फोटो अपना लगाए या किसी और का profile ऐसा होना चाहिए कि कोई भी आपके profile को देखे तो link पर click किए बिना रह न पाए |

Instagram पर follower बढाने के लिए प्रोफाइल फोटो का attractive होना चाहिए इसी से आपका first impression बनता है कई लोगो के पोस्ट बहुत कम होते है | पर उनके profile के वजह से बहुत ज्यादा followers होते है |

2. Instagram को Facebook से कनेक्ट करे

जब social network पर कोई link न हो कोई पहचान न हो तो facebook जैसे प्लेटफोर्म पर friend और like पाना आसान होता है पर  instagram पर कोई link न हो तो follower और like बढ़ाना बहुत मुश्किल होता है यदि celebrity कैसे भी profile pic डालकर instagram पर publish करे तो उनके  follower बहुत तेजी से बढ़ने लगते है ऐसे में नार्मल लोगो को instagram par follower बढ़ाने के लिए फेसबुक का सहारा लेना चाहिए | फेसबुक इन्स्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा हेल्प करता है instagram par like follower बढाने के लिए इसी link का युज करना है | 

फेसबुक पर जितने भी friend होते है वो सभी instagram में friend suggestion का option आता है उनको अपने लिंक पर क्लिक कराने के लिए ऊपर के पोस्ट में बताये गए Instagram par follower kaise badhaye ? इसे जरुर फॉलो करे |

3. Instagram के पोस्ट का link शेयर करे

Instagram पर follower बढ़ाने के लिए attractive पोस्ट बनाकर facebook, whatsup, group में शेयर करे जब आपका पोस्ट देखने लायक होगा तो आपका पोस्ट viral होने लगेगा जिसके बाद natural तरीके से Instagram पर follower बढ़ने लगेगे यह instagram follower बढ़ाने के लिए 100 % working trick है |

4. इन्स्टाग्राम पर follower बढ़ाने के लिए profile को सेटिंग करे

यदि Instagram पर follower बढ़ाना चाहते है तो Instagram के सेटिंग के बारे में आपको जरुर जानना चाहिए कितने लोग बड़ी गलती यही कर देते है कि Instagram को privacy कर देते है जो यह follower को बढ़ाने में सबसे बड़ा रुकावट पैदा करता है ऑनलाइन फेम और पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन लोगो से जुड़ना चाहिए | 

प्रोफाइल को हमेशा publish पर रखे publish होने से ही follower बढ़ते है आर्टिकल को पब्लिश करने से पहले # का प्रयोग करे और थोडा बहुत शेयर भी करे यह setting करने से आपके फॉलोवर बढ़ना शुरू हो जायेगे |

5. Image की quality पर ध्यान दे

कोई भी क्लीन और hd image देखना पसंद करता है instagram पर किसी भी ऐसे image को नहीं अपलोड करना चाहिए जिसका quality ख़राब हो image को snap करने के लिए अछे camera का प्रयोग करे यह जरुरी नहीं की quality image को snap करने के लिए dslr का होना जरुरी है अछे image का quality पाने के लिए आपको थोडा बहुत फोटोग्राफी बनना चाहिए अछे image के लिए आप सही direction का चुनाव करे |

Image का quality सिर्फ hd नहीं होता है बल्कि image को कितना अछे से snap किया गया है इस पर भी निर्भर करता है quality image होने से attractive दिखता है पोस्ट बनाने के लिए apps का मदद ले सकते है और image को नेचुरल तरीके से editing करे |

6. Promote करे

Ads - इन्स्टाग्राम पर followers और like बढ़ाने के लिए यह बहुत तेजी से काम करता है आप चाहे तो इसका प्रयोग कर सकते है पर इसके लिए आपको pay करना पड़ता है यह एक तरह का advertisement ( प्रचार ) होता है इसके प्रयोग से instagram पर follower & like कुछ ही घंटो में increase होने लगते है यदि आपके पास पैसा है तो आप इसका प्रयोग करके followers को भारी मात्रा में बढ़ा सकते है |

बहुत ऐसे लोग है जिनका पोस्ट तो बहुत कम होता है पर followers बहुत ज्यादा होते है यह advertisement का ही use करके followers को बढ़ाये होते है यदि आप भी चाहे तो इसका प्रयोग करके बढ़ा सकते है advertisement का चार्ज तकरीबन 300 - 400 से शुरू होता है यदि इसका प्रयोग करते है तो 100 % बिना कुछ किए आपका फॉलोवर बढ़ने लगता है |

7. Instagram पर update रहे

Update होने से मतलब यह नहीं कि Instagram app को update करे बल्कि instagram प्रोफाइल और रेगुलर पोस्ट करते रहना है आर्टिकल कब publish करना है आप एक time बना लीजिये  time बनाने से फायदा यह होगा कि इन्स्टाग्राम को अछे युज कर पायेगे अच्छे पोस्ट बना पायेगे पोस्ट को publish करने से पहले यह जरुर सोचे की क्या यह attractive पोस्ट है  तभी publish करे |

Instagram को update करते रहने से आपका id ज्यादा लोगो तक पहुचने लगता है इस तरह से आपके पोस्ट को like के साथ follower भी मिलने लगता है बिलकुल genuine तरीके है Instagram par follower kaise badhaye ? 7 तरीके को अपनाने से 100 % followers बढ़ा पायेगे |

क्या इन्स्टाग्राम पर follower बढ़ाने के लिए apps काम करता है

यदि  इन्स्टाग्राम पर followers बढ़ाने के लिए apps download करते है तो इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है यह कोई follower नहीं बढ़ाने वाला है apps बहुत है जो 5 मिनट में followers को हजारो में बढाने का दिखाते है पर यह कोई काम का नहीं है ऐसे apps का युज करने से बचना चाहिए यह app आपके data चुरा सकते है या फिर आपका instagram acount suspend किया जा सकता है |

यदि आप इन्स्टाग्राम पर impression बनाने के लिए इस तरह का app download करते है तो यह app follower बढाते तो है पर कुछ समय के बाद 0 कर देता है follower बढ़ाने के लिए अपने पर्सनल account के साथ इस तरह का रिस्क नहीं लेना चाहिए |

इंस्टाग्राम पर follower बढ़ाने के लिए genuine तरीके को अपनाए इसके लिए आपको 7 तरीके के बारे में बताये गए है |

सलाह - 

इस आर्टिकल में हमने आपको Instagram Par Follower Kaise Badhaye | Instagram Par Follower Badhane Ke Aasan Tarike के बारे में बताया हैं उम्मीद हैं आपको समझ में आ गया होगा |

और नया पुराने