गरीब से अमीर कैसे बने? ( गरीब से अमीर बनने के शानदार तरीके )

अमीर कैसे बने? गरीब से अमीर कैसे बने? अमीर कैसे बनते हैं? अमीर बनने का तरीका क्या हैं? How to become rich in Hindi? how to get rich in Hindi?

Amir Kaise Bane | Amir Banne Ke Tarike - आज हर कोई अमीर बनना चाहता है हर किसी का सपना कार, बाइक, घर, फ्लैट, बैंक और बैलेंस होता हैं इसके लिए हर कोई प्रयत्नशील भी है |

अगर आप अमीर कैसे बने या अमीर बनने का तरीका खोज रहे हैं, तो इसका जवाब हमारे पास हैं इस आर्टिकल में अमीर बनने के अमीर बनने के तरीके बताने वाला हूँ जिनसे आप कम उम्र में अमीर बन सकते हैं |

पैसा ही अनेक दुखों का कारण है यदि आप अमीर है तो आपको हर कोई पूछेगा हर कोई आपसे बात करना चाहेग अमीर बनने के तरीके काफी सारे है | बस उसे जूनून के साथ करने की जरूरत है |

Amir Kaise Bane | Amir Banne Ke Tarike

ज्यादात्तर लोग अमीर बनने के लिए शरीर का ही इस्तेमाल करते है शरीर से कमाया हुआ पैसा शरीर पर ही ख़त्म करते है पर जो दिमाग का इस्तेमाल करके पैसा कमाते है उनके सामने हर चीज सस्ती लगने लगती है |

अब बात ये है की Amir कैसे बने? अमीर बनने का तरीका क्या है ताकि हमे किसी का नौकरी करना न पड़े |

गरीबी बढ़ने व पैसे न होने का कारण 

अमीर बनने के तरीके जानने से पहले गरीब होने का कारण जानना चाहिए गरीबी बढ़ने के काफी सारे कारण है कई कारणों से गरीबी व पैसों की कमी होता है जो मुख्य कारण इस प्रकार है |

  • उचित शिछा का अभाव
  • छोटी सोच के कारण
  • अपनी गलती छोड़कर दुसरो को ब्लेम करना
  • रिस्क न लेने के कारण ( no risk, no money )
  • कॉन्फिडेंस कमी के कारण
  • इन्वेस्टमेंट न करने का कारण
  • अधिक खर्च के कारण
  • आलस के कारण
  • गलत संगती होने से
  • समय बर्बाद करना
  • कोई क्या कहेगा
इसे भी पढ़े - होशियार कैसे बने

अमीर कैसे बने? - अमीर बनने के शानदार तरीके 6 टिप्स जो अमीर बना दे

नीचे आपको अमीर कैसे बने बता रहे है जो गरीब से अमीर बनने के लिए बहोत जरुरी है |

1. लक्ष्य बनाओ

बिना लक्ष्य निर्धारित के अमीर बनना काफी मुश्किल है, आपको पहले अमीर बनने के लिए ( amir banne ke liye ) लक्ष्य निर्धारित करना होगा | लक्ष्य का मतलब ये नहीं आपको IAS, PCS की तैयारी करनी है | 

जिसमे आपकी रुची है उसे ही टारगेट करे और उसे अंतिम अंजाम देने में जुट जाओ | लक्ष्य अमीर बनने का मंजिल है | यहाँ आपको पहुचने मने बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | लेकिन मन में हो विश्वाश तो मंजिल मिल ही जाता है |

2. सकारात्मक सोच 

अपने लक्ष्य प्राप्ति के राश्ते पर चलने से बहुत सी परेशानियाँ आती है जिनसे मन विचलित हो जाता है | हम खुद से सवाल करने लगते है | उस समय सकारात्मक सोच ( amir kaise bane tips in hindi ) ही बुद्धि को स्थिर रखता है |

सकारात्मक सोच से अमीर बनने के कार्य में हर परेशानी को आसानी से सुलझा सकते है | इसके साथ अमीर बनने के लिए आपको अमीर लोगों की जीवनी भी पढनी चाहिए जिससे निगेटिव बातें दूर रहे |

3. माइंड सेट करे

अमीर बनने के लिए Amir Kaise Bane Tips In Hindi माइंड सेट का मजबूत होना सबसे ज्यादा जरुरी होता है | अगर माइंड सेट रहेगा तो किसी भी काम को करने के लिए आप बहाने नहीं बनायेगे और अमीर बनने की गोल को पूरे जोश और जूनून के साथ करेगे |

हमारे आस - पास इतने निगेटिविटी है जो माइंड सेट होने देते ही नहीं है, अगर आप कुछ आदतों को अपने लाइफ में उतार ले तो आपका माइंड पूरी मजबूती के साथ एक जगह सेट रहेगा |

  • अपने काम से रिलेटेड knowledge  बढाओ
  • अपना idel किसी को मानों
  • किताबें पढो
  • जो चीजे आपको प्रेरणा देती है उसे फॉलो करो
  • अपने काम में किसी के बात को वैल्यू मत दो
  • एक ही काम को बार - बार करने का आदत बनाये

4. निर्णय लें

आचार्य चाणक्य के अनुसार कहना है कुछ लोग निर्णय नहीं ले पाते है जीवन जैसे चलता है जीते चले जाते है खतरा नहीं उठाते है | पर जिनको आमिर बनना है मान सम्मान अर्जित करना है, वे निर्णय लेने में ना सोचे |

हर इंसान के जीवन में एक ऐसा मोड़ आता है जिसे खुद ही लेना पड़ता है और यही निर्णय उसे ओरो से अलग बनाता है | इसीलिए आगे बढ़ने के लिए जब भी कोई निर्णय ले तो पीछे मत देखे | क्योकि पीछे देखने वाले लोग कभी सफल नहीं हो पाते है | 

आज के समय आप किसी अमीर इंसान को देखा जाय तो एक बार कोई निर्णय लिया है फिर किसी का परवाह किये बगैर उस काम को अंजाम दिया है | जिनमे अभी के समय ( Elon musk ) का नाम सबसे आगे आता है |

5. खुद का काम करें 

गरीबी दूर करने के लिए सबसे अच्छा उपाय खुद का काम करे | दुसरो का गुलामी ( job ) कभी न करे | नौकरी करने से आप एक फिक्स सैलरी में बधं जाते है उसमें ही आपको घर के सारे खर्चे करने होते है | 

जितने भी अमीर इंसान है वो कभी दूसरों की नौकरी नहीं किये है | वो शुरू से ही अपना startup किये है और फिर अपने हद पार मेहनत से करोड़पति बने है |

अमीर बनने के तरीके ( amir banne ka tarika ) में खुद का काम ही आपका ड्रीम पूरा कर सकता है | न की दूसरों के नौकरी करके, जो भी आप जानते है उसी को आप शुरू करिए |

6. अपने काम के प्रति ईमानदार रहे 

अमीर बनने के उपाय ( amir banne ke upay ) में अगली जो बात है, वह अपने काम के प्रति पूरी ईमानदारी रहे | काम का समय सेट न होने से गरीब से अमीर बनने का सपना दूर हो सकता है, इसीलिए अपने काम करने के लिए बहाना न बनाये टाइम बनाये और उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करे |

  • कल का बहाना न बनाये
  • सिर दर्द पेट दर्द का बहाना न बनाये
  • मन करे या न करे उसे करने से काम बनता है उसे पूरा करे
  • काम को अधुरा न छोड़े 
  •  ज्यादा पार्टी और शादी में न जाए

इसे भी पढ़े - अपनी वैल्यू कैसे बढ़ाये

अमीर बनने के लिए क्या करें

अमीर कैसे बने बताने के बाद अब आपको बता रहे है कि अमीर बनने के लिए क्या करे जिससे आपको अच्छे से समझ आ जाये की गरीब से अमीर कैसे बनते है |

1. इन्वेस्ट करो

अगर आपका भी सवाल अमीर बनने के लिए क्या करे amir banne ke liye kya kare तो अपने पैसों को बैंक में जमा करने के बजाय इवेस्ट करना सीखो | ज्यादात्तर लोग अपने पैसों को बैंक में सेव करके रखते है |

जो बढती महगाई के मार के वजह से उस पैसे का वैल्यू कम हो जाता है | जितने भी अमीर लोग है वो अपने पैसे को सेविंग करने के बजाय इन्वेस्ट करते है | जो उनका पैसा दबल - ट्रिपल करके देता है |

2.  खुद का काम करो

ऐसे कितने लोग है जो बहोत टैलेंटेट है पर वो दुसरो के लिए काम करते है और वो अपनी कमाई में से छोटी से हिस्सा उसे महीने में पे करते है |

कोई भी इंसान नौकरी करके आमिर नहीं बन सकता है आप किसी को देख लो जितने भी बिलियनर है उसकी जिन्दगी कभी नौकरी से शुरूआत नहीं हुआ है | इसीलिए जो भी काम हो खुद का शुरू करो |

3. नौकरी के पीछे मत भागो

जो लोग पूछते है आमिर अमीर बनने के लिए क्या करे ( amir banne ke liye kya kare ) तो उन्हें नौकरी के पीछे भागना ही नहीं चाहिए | नौकरी से आप सिर्फ घर का खर्चा ही उठा सकते है, अमीरों वाली जिंदगी नहीं जी सकते है भले वो सरकारी नौकरी ही क्यों न हो |

4. सीखिए

अमीर कैसे बने amir kaise bane tips in hindi प्रैक्टली नॉलेज ले | अमीर बनने के लिए Experience की जरूरत है, आप सीखिए कैसे मार्केटिंग करते है, इवेस्ट कैसे करते है लोगों को डील कैसे करते है | बिजनेस, पब्लिक स्पीकिंग, ये सब सिखने से आप अमीर बनने के काफी नजदीक पहुच सकते है |

5. फाइनेंशियल नॉलेज सीखे

अमीर बनने के लिए financial intelligence आपके पास होना जरुरी है | अमीर बनने के लिए कॉलेज की डिग्री की जरूरत नहीं होती है, एक इंसानबिना कोई डिग्री के करोड़ो की कंपनी चलाता है | वही डिग्री वाले को नार्मल नौकरी नहीं मिलता है |

अमीर बनने के लिए किसी स्कूल कॉलेज में नहीं सिखाया जाता है, ये सिर्फ अपने experience से मिलता है | इसीलिए आप भी फाइनेंशियल नॉलेज को सीखे |

अक्सर पूछे जाने वाला सवाल

Q.1 क्या कम उम्र में अमीर बन सकते है ?

Ans. जी हाँ आज के टाइम 11th पास लड़का महीने के 2 से ऊपर पैसा कमाते है |

Q.2 क्या आमिर बनने के लिए काम करना होगा ?

Ans. जी हाँ | लेकिन शरीर से नहीं दिमाग से करना होगा |

सलाह -

Amir Kaise Bane | Amir Banne Ke Tarike - जीतने भी अमीर लोग है उनका बस यही कहना है कि वो अमीर बनने के लिए कोई अलग काम नहीं करते है वो बस अलग तरीके से काम करते है |

ये जीतने भी आडिया आपको बताये है इसे अपनाये वैसे भी जब कोई निर्णय जीवन में एक बार करो तो पलट कर मत देखो अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर करना न भूले |

और नया पुराने