सांवलापन कैसे दूर करे? चेहरे का सांवलापन कैसे दूर करें? धूप का सांवलापन कैसे दूर करें? सांवलापन दूर करने का उपाय | सांवलापन दूर करने का तरीका | How to remove darkness in Hindi? Remedy for darkening in Hindi?
नमस्ते दोस्तों क्या आप धूप का सांवलापन कैसे दूर करें के बारे में जानते हैं अगर नहीं या चेहरे का सांवलापन कैसे दूर किया जाता हैं खोज रहे हैं तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको 8 ऐसे सांवलापन कैसे दूर करे के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे आप चेहरे का सांवलापन दूर कर सकेगे |
जब भी सुंदर होने की बात आती हैं तो सबसे पहले गोरा होने का ध्यान आता हैं आज के समय हर कोई सुंदर होना चाहता हैं, लेकिन इस भागदौड़ की जिन्दगी में चेहरे का गोरा होना मुश्किल होता हैं, लेकिन दोस्तों काले रंग से गोरे होने का भी कई उपाय हैं |
इसीलिए आपको बताने जो कि आप में से ऐसे कई लोग हैं जिनका रंग काला हैं और वो गोरा होना चाहते हैं सांवलापन कैसे दूर करे इसका उपाय हमारे पास हैं जिनसे आप आसानी से गोरा हो सकते हैं | तो चलिए हम आपको बताते हैं चेहरे का सांवलापन कैसे दूर करे |
सांवलापन कैसे दूर करे? ( चेहरे का सांवलापन दूर करने के 8 आसान उपाय )
सांवलापन दूर करने के लिए आपको कारगर उपाय करना होगा तभी आप चेहरे को गोरा कर पायेंगे जो उपाय आपको नीचे हम बताने जा रहे हैं उसे कुछ दिन नियमित करना होगा तभी आप काले से गोरे होगे |
इस आर्टिकल में हम आपको सांवलापन दूर करने के साथ-साथ गोरा होने की क्रीम के बारे में भी बतायेगे |
सांवलापन दूर कैसे करे? ( Sawlapan Kaise Dur Kare )
हमारे आस पास की वातावरण त्वचा को बहुत प्रभावित करते हैं जैसे - धुल, धूप, धुआ, खान -पान कैमिकल भरे क्रीम का यूज होना यह सब हमारे स्किन को संतुलित नहीं होने देते हैं | हमारी त्वचा बहुत सेंसिटिव होती हैं जिसके कारण इनके संपर्क में आते ही त्वचा काला पड़ने लगता हैं |
कई लोगों को गोरी त्वचा प्राकतिक देंन होती हैं उन्हें जन्म जात ही मिली होती हैं धूप, धुल के कारण त्वचा में कालापन आता हैं अगर इसका ध्यान न रखा जाए, तो ये समस्या और बढ़ सकती हैं इसीलिए हमे इसका ध्यान रखना चाहिए |
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको 8 ऐसे उपाय के बारे में बता रहे हूँ जिसे करके आप आसानी से सांवलापन को दूर करके गोरा हो सकते हैं | तो चलिए बिना समय गवाए चेहरे का सांवलापन कैसे दूर करें के बारे में जानते हैं |
1. धूप से बचे
सांवलापन दूर करने का सबसे अच्छा उपाय धूप से बचना हैं धूप का संवालापन दूर करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी त्वचा को धूप से बचाना होगा क्योंकि जिनकी त्वचा काली होती हैं उनकी त्वचा को धूप बहुत प्रभावित करती हैं |
अगर आप हजार उपाय कर रहे हैं लेकिन धूप से चेहरे को नहीं बचा रहे हैं तो कोई फायदा नहीं हैं इसीलिए सबसे पहले गोरा होने के लिए धूप से बचना होगा |
2. बेसन और मलाई
आज के समय हर कोई अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए साबुन और फेस वाश का यूज करते हैं जो उन्हें मालूम ही नहीं की वो फेस वाश की जगह अपने चेहरे पर कैमिकल लगा रहे हैं | मार्केट में कैमिकल प्रोडक्ट भरे पड़े हैं जिसे आप लगाकर आप अपने चेहरे से खेल रहे हैं |
मलाई और चना का बेसन से नहाने से स्किन मुलायम और त्वचा का रंग साफ़ होता हैं जिन लोगों का रंग काला पड़ गया हैं उन्हें मलाई और बेसन से नहाना चाहिए |
3. मसालेदार सब्जी का सेवन कम करे
अब आप ये सोच रहे होगे की ये मैं क्या कह रहा हूँ तो अपने ये सुना ही होगा की हम जैसा खाते हैं हमारा चेहरा वैसा ही दीखता हैं अधिक मांस मछली व मसालेदार भोजन खाने से त्वचा का रंग काला पड़ता हैं क्योंकि ये गर्म होती हैं जो स्किन के लिए ठीक नहीं होता हैं |
कई ब्यूटी एक्सपर्ट गोरा होने के लिए फल खाने को सलाह देते हैं क्योंकि इससे पेट साफ होता हैं और इनमे कई पोषक तत्व होते हैं जो स्किन को गोरा बनाने में मदद करते हैं आप जो भी खाना खाते हैं वो खाएं लेकिन मसालेदार सब्जियों का सेवन कम करें |
4. पपीता
चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के लिए पपीता बेहद कारगर उपाय हैं ये न सिर्फ स्वस्थ शरीर के लिए फायदेमंद हैं बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद हैं यह चेहरे से जुडी कई समस्या को ठीक करता हैं | पपीता में मिलने वाला पापेन एंजाइम सन बर्न और दाग धब्बे दूर करके चेहरे को गोरा बनाता हैं |
5. हल्दी और दूध से गोरा
हल्दी और दूध हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद हैं यह किसी से पूछने की जरूरत नहीं हैं दूध में कई पोषण तत्व और विटामिन होते हैं तो वही हल्दी में एंटीसेप्टिक एंटीबायोटिक गुर्ण पाए जाते हैं इन दोनों को मिलाकर पीने स्वास्थ और त्वचा से जुडी कई समस्या ठीक होती हैं |
जिन लोगों का चेहरा धूप से काला पड़ गया हैं या धब्बे व पिंपल से परेशान हैं उनके लिए हल्दी वाला दूध नियमित पीना चाहिए यह त्वचा को साफ़ और क्लीन करता हैं जिससे चेहरे का रंग में निखार आता हैं |
6. दही का इस्तेमाल करें
दही का इस्तेमाल कई कामों में किया जाता हैं दही में कैल्शियम पाया जाता हैं जो हड्डियों को मजबूत करने में मदद करता हैं इसके अलावा ये चेहरे का रंग साफ करने में भी मदद करता हैं, दही में मौजूद पोषक तत्व चेहरे को ग्लोइंग बनाता हैं |
दही से चेहरे का सांवलापन दूर करने के लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच, 1 शहद मिलाकर फेस पैक बना लें, अब इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रहने दे फिर इसे ठंडे पानी से धो लें इस उपाय को नियमित 15 दिन करने से चेहरे का कालापन दूर होता हैं और त्वचा में निखार आता हैं |
7. मुल्त्तानी मिट्टी और गुलाब जल
चेहरे पर चमक लाने का मुल्त्तानी मिट्टी एक ऐसा उपाय हैं जिसका इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा हैं अगर आपका चेहरा बहुत ऑयली हैं तो आपको मुल्त्तानी मिट्टी लगाना चाहिए ये ऑयल को को कंट्रोल करता हैं, चेहरे का कालापन ऑयली त्वचा के कारण ही होता हैं इसीलिए इसे रोकना चाहिए |
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से धूप का कालापन साफ़ होता हैं जिससे त्वचा में चमक आता हैं |
8. नींबू से रंग साफ
नींबू में विटामिन सी की मात्रा प्रचूर होती हैं इसके अलावा इसमें AHA होता हैं जो डेड स्किन सेल्स को तोड़ता हैं जिसके कारण दाग धब्बे बनते हैं | नींबू का इस्तेमाल करने से दाग धब्बे व एकने की समस्या ख़त्म होती हैं, नींबू को फेस के लिए क्लींजर माना जाता हैं जो चेहरे की कई समस्याओं से निजात दिलाता हैं |
सांवलापन दूर करने की क्रीम | गोरा होने की क्रीम
हमने आपको ऊपर सांवलापन दूर करने का उपाय बताये हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ये उपाय करने में समस्या आती हैं इसीलिए वे गोरा होने की क्रीम या सांवलापन दूर करने की क्रीम खोजते हैं | तो चलिए इन क्रीम के बारे में जाते हैं जो गोरा बनाती हैं |
Fairelite Cream
फेरलाइट क्रीम SPF 50+ क्रीम हैं जो स्किन को गोरा करने में मदद करती हैं इस क्रीम को एडवांस स्किन लाइटनिंग क्रीम के नाम से जानते हैं, जो स्किन का कालापन दूर करके चेहरे को गोरा बनाती हैं | फेरलाइट क्रीम एक शक्तिशाली क्रीम हैं जो सूरज की किरणों से छती हुयी स्किन को ठीक करता हैं उसे गोरा करता हैं |
Just Herbs Nourishing Facial Massage Cream
गोरा होने की Just Herbs हर्बल नरिशिंग मसाज क्रीम बेहद कारगर हैं यह एक आयुर्वेदिक क्रीम हैं इसमें किसी प्रकार का कोई कैमिकल नहीं डाला गया हैं, यह क्रीम नार्मल और ड्राई दोनों स्किन के लिए हैं |
यह बेजान और त्वचा और कालापन को भागने में कारगर हैं इसमें डाली गयी दुर्लभ जड़ी बूटी चेहरे त्वचा के कई समस्या से छुटकारा दिलाता हैं | इसके इस्तेमाल से त्वचा में कसाव, कम उम्र और चमक देने में अच्छा काम करता हैं |
Soul Tree Cream
Soul tree क्रीम भी एक ओर्गानिक क्रीम हैं इसमें भी कोई कैमिकल नहीं डाला गया हैं | इसमें मौजूद केसर त्वचा को गोरा और चमकदार बनाने में मदद करता हैं यह क्रीम विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर हैं |
नियमित इस क्रीम का इस्तेमाल करने से धूप से जली त्वचा ठीक होने लगती हैं लगातार 10 दिन ही लगाने से कालापन कम होने लगता हैं |
सलाह -
इस आर्टिकल में आपको चेहरे का सांवलापन कैसे दूर करे सारे सभी उपाय बता दिए है यह सारे उपाय करने से आप 1 सप्ताह में ही रिजल्ट दिखने लगेगे आर्टिकल में बताए गए उपाय को करते समय अपनी त्वचा को धूप से जरूर बचाए तभी आपको जल्दी फायदा होगा |
हमे उम्मीद हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आर्टिकल से आपको हेल्प मिला हो तो सोशल मिडिया और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |