चेहरा साफ करने के उपाय क्या हैं? ( चेहरा साफ करने के आसान घरेलू उपाय )

चेहरा साफ करने के उपाय क्या हैं? चेहरे को सुंदर बनाने के उपाय क्या हैं? चेहरा साफ करने के घरेलू उपाय | चेहरे को साफ़ कैसे करें? Face cleansing tips at home in Hindi? What are the ways to beautify the face in Hindi?

आज के इस पोस्ट में हम बात चेहरा साफ करने के घरेलू उपाय के बारे में बात करने वाले हैं अगर आप चेहरा साफ कैसे करते हैं खोज रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसे चेहरा साफ़ चेहरा साफ करने के उपाय के बारे मन बताने वाला हूँ जिनसे आप चेहरे को गोरा और सुंदर बना सकते हैं |

हमारे चेहरे पर आये दिन कोई न कोई समस्या होती रहती हैं ऐसे ये हमारे खूबसूरती में बाधा बनती हैं और तब हम परेशान होकर इसे ठीक करने का उपाय खोजने लगते हैं |

इसीलिए आप लोगों के लिए चेहरा साफ करने के उपाय लेकर आये हैं जिनसे आप चेहरा साफ कर सके, तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं चेहरा साफ करने का उपाय कौन सा हैं जिसने आप चेहरे को साफ कर सकती हैं |

चेहरा साफ करने के उपाय क्या हैं? ( चेहरा साफ करने के आसान घरेलू उपाय )


चेहरा साफ करने के उपाय ( Chehra Saaf Karne Ke Upay )

चेहरे पर समस्यायों की कमी नहीं हैं अगर हम इसका ध्यान न रखे, तो आये दिन कोई न कोई स्किन प्रॉब्लम झेलना पड़ सकता हैं, लेकिन इतना कुछ करने के बाद चेहरे का रौनक गायब रहता हैं और कुछ प्रॉब्लम ऐसी होती हैं जिसे ठीक करना मुश्किल होता हैं |

इसीलिए आपकी मदद करने चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने का घरेलू उपाय लेकर आये ताकि आपको चेहरा साफ करने के लिए इधर उधर भटकना न पड़े | तो चलिए जानते हैं वो कौन सा चेहरा साफ करने के उपाय हैं |

नीचे जो उपाय आपको बता रहे हैं ये बहुत ही सिंपल उपाय हैं जिसे आपको रोजाना अपने  स्किन केयर रूटीन में शामिल करना होगा इस उपाय को नियमित 10 से 15 दिन करने से चेहरे पर चमक आ जायेगा | 

1. एलोवेरा जेल

 चेहरे को मुलायम और गोरा बनाने के लिए रोजाना चेहरे को साफ़ करके चेहरे पर एलोवेरा का जेल लगाए यह स्किन के लिए बहुत अच्छा माना जाता हैं जिनके चेहरे पर पिंपल और दाग धब्बे हैं उनके लिए एलोवेरा प्राकतिक उपचार हैं जिसे जरूर करना चाहिए |

2. नाईट क्रीम

रात में चेहरे को पोषण व दाग धब्बे हटाने के लिए आपके पास अच्छी क्रीम होनी चाहिए यह तेजी से आपके चेहरे को साफ करने में मदद करती हैं जिनका चेहरा काला पड़ गया हैं उन्हें गोरे होने के लिए नाईट क्रीम लगाना चाहिए | इस्ससे रिजल्ट जल्दी मिलता हैं |

3. धूप से चेहरे को बचाएं

चेहरे पर आधा से अधिक समस्या धूप की किरणों से ही होता हैं सूरज से निकलने वाली यूवी किरणें स्किन को डैमेज करती हैं अगर आप आपको चेहरा साफ और सुंदर करना हैं, तो धूप से चेहरे को बचाना होगा |

4. फल खाएं

 पपीता, सेब, केला, संतरा ये सब ऐसे फल हैं जो चेहरे को साफ करने में बहुत मदद करते हैं इनमें मौजूद विटामिन त्वचा के रंग को साफ़ करता हैं | 

5. बेकिंग सोडा

चेहरे को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं ये त्वचा के पोर्स को अच्छे से साफ करता हैं इस उपाय को करने के लिए गुनगुने पानी में सोडा मीलाकर पेस्ट बनाये और चेहरे पर लगाकर 30 सेकेंड तक मालिश करें इसके बाद पानी से धुल लीजिए |

सलाह -

इस आर्टिकल में हम आपको चेहरा साफ करने के उपाय ( चेहरा साफ करने के आसान घरेलू उपाय ) के बारे में बताये हैं उम्मीद हैं चेहरा साफ करने के उपाय आपको समझ में आ गया होगा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो सोशल मिडिया पर शेयर करना न भूले |

. चेहरा साफ़ करने वाली क्रीम 

. सावलापन दूर  करने के 7 तरीके

. चेहरे को चमकदार कैसे बनाये

और नया पुराने