घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें? 10 बिजनेस जिनमें लाखों रूपये की कमाई

घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें? ऑनलाइन में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? How to do online business from home in Hindi? Which business can be done online sitting at home in Hindi? 2022

आज के समय ऑनलाइन इतना ग्रो कर चूका हैं की आप Online हर चीज कर सकते हैं पिछले कुछ सालो में ऑनलाइन का डिमांड बहुत बढ़ गया हैं लोग कपड़े से लेकर खाना तक ऑनलाइन ऑडर करते हैं |

ऑनलाइन आप हर चीज की खरीददारी कर सकते हैं ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर पैसे भी कमा सकते हैं अगर आप सोचते हैं कि, इंटरनेट से हम कितना पैसा कमा सकते हैं तो इसकी कोई लिमिट नहीं हैं |

ऑनलाइन आप बहुत आसानी से घर बैठे लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं, घर पर ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत चीजों की जरूरत नहीं होती हैं |

आप सिर्फ एक स्मार्ट फ़ोन और लैपटॉप से अपना खुद का Online Business शुरू कर सकते हैं | अगर आप भी ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें? कोई आइडिया नहीं हैं |

तो आज इस आर्टिकल में आपको 10 ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के बारे में बताने वाला हूँ How to start online business in Hindi?

घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें? 10 बिजनेस जिनमें लाखों रूपये की कमाई
 

ऑनलाइन बिजनेस क्या होता हैं?

Online business business in Hindi: आप में से ऐसे बहुत लोग होगे जिन्हें ऑनलाइन बिजनेस क्या होता हैं नहीं जानते हैं इंटरनेट से डिजिटल वर्ल्ड में Start किया गया व्यापार ऑनलाइन बिजनेस कहलाता हैं |

आपको बता दे कि जिस तरह ऑफ लाइन बिजनेस होता है उसी तरह ऑनलाइन भी बिजनेस होता है ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए |

जहाँ आप अपने प्रोडक्ट को स्टोर करके लोगों तक पहंचा सकें | आप शोपिंग प्लेटफ़ॉर्म Flipkart, Amazon, Myntra, Meesho और Snapdeal पर एक नजर डालकर ऑनलाइन बिजनेस के बारेंदेख सकते हैं |

ऑनलाइन बिजनेस क्यों करनी चाहिए?

ऑनलाइन बिजनेस आप कम एफोर्ट में बहुत अच्छी मोटी कमाई वाला बिजनेस शुरु सकते हैं और इसकी सबसे अच्छी बात की आप इस बिजनेस को घर बैठे शुरू कर सकते हैं |

आज के बदलते समय में लोगों का मार्केटिंग ऑनलाइन की ओर बहुत तेजी से रुख कर रहा हैं और इसी वजह से ऑनलाइन बिजनेस में बहुत दिन प्रतिदिन कमाई बढ़ता इ जा रहा हैं |

  • कोई भी बिज़नेस शुरू कर सकते है 
  • यह चलने का चांस ज्यादा होता है 
  • इसमें कस्टमर और मुनाफा तेजी से बढ़ता है 
  • मार्केटिंग पूरी दुनिया में कर सकते है 
  • बिज़नेस का इंटरनेट ब्रांड बन जाता है 
  • यह मुनाफा कमाने का अच्छा तरीका है 
  • इससे से पता हो जाता है ट्रेंडिंग में क्या चल रहा है 
  • अपने टारगेट से भी ज्यदा सेल कर देते है
इसे भी पढ़े - पैसा कैसे कमाएं

घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें? ( Online business kaise shuru kare in Hindi )

कोई भी काम शुरू करने के लिए उसके बारे में हमे जानकारी होनी चाहिए तभी उसे हम अच्छी तरीके से कर पाएंगे | उसी तरह Online Business शुरू करने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए |

आप ऑनलाइन बिजनेस कौन कौन से शुरू कर सकते हैं ( online business kaise shrur karen ) नीचे एक एक करके सभी के बारे में बता रहे हैं |

1. फ्रीलासिंग ( Best Business ideas Freelancing )

Business ideas में जो पहला आता है वो फ्रीलासिंग है इसमें आप पैसें लेकर किसी दुसरे ( customer ) को सर्विस देते हो, ऐसी बहुत सारी चीजें है जो लोगों को जरूरत है उसे ऑनलाइन शुरू करके फ्रीलांसिंग के जरिये दे सकते हो फ्रीलांसिंग एक वेबसाइट है जहाँ आप रजिस्टर हो के ऑनलाइन business कर सकते है |

मान लो आपको राईटिंग या फोटो एडिटिंग कुछ भी जो आप जानते हो उस स्किल्स को फ्रीलांसिंग के जरिये अपने टैलेंट को business में कन्वर्ट करके शुरू कर सकते है तो इस तरीके से business ideas में freelancing के जरिये अपनी online business कर सकते है |

2. यूट्यूब ( Best Business ideas YouTube )

आप YouTube पर काफी मजेदार विडियो देखते हो पर क्या आपको पता है youtube एक बहुत बढ़िया business ideas है ज्यादात्तर लोग को business ideas में यूट्यूब को बिज़नेस बनाने के बारे में नहीं पता होता है, अगर आप वीडियो बनाना या सिंगिंग करते है कोई भी टैलेट जिसका विडिओ बना सकते है | Online business ideas in hindi

उसको आप YouTube पर upload करके फोल्लोवर्स बना सकते है और जब आपकेअच्छे - खासे followers और view आने लगे तो google adsense program पर अकाउंट create कर सकते है और आपके विडिओ पर एड्स ( ads ) आने लगेगे और जितने आपके वीडियो चलेगे ads आयेगे उतने आपको पैसे मिलेगे |

इसे भी पढ़े - Amazon से बिज़नेस कैसे करे

3. एफिलिएट मार्केटिंग ( Best Business ideas Affiliate marketing )

online शोपिंग आप करते ही होगे और नहीं करते है तो इसके बारें में जानते ही होगे आपने देखा भी होगा, आपको कोई कहता है सोशल मिडिया पर कोई किसी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करता है या आपका दोस्त हमारे लिंक से मोबाइल खरद लो या लैपटॉप खरीद लो, तो ये क्या है affiliate marketing ही है यह भी एक ऑनलाइन business है |

Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर affiliate प्रोग्राम जॉइन करके आप भी online business कर सकते है इसमें आपको लैपटॉप की भी जरूरत नहीं है इसे आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी कर सकते है |

4. शेयर मार्केटिंग ( Best Business ideas Share marketing )

Online business में आपने शेयर मार्केटिंग का नाम कभी न कभी तो सुना ही होगा share marketing को अपना online business समझने वाले कितने लोग करोड़पति बन गए है लेकिन यह इतना आसान नहीं इसमें पैसा लगाना भी पड़ता है शेयर मार्केटिंग का आपको अच्छी - खासी knowledge भी होनी चाहिए |

क्योकि शेयर मार्केटिंग का ideas नहीं होने से आपका लोस भी हो सकता है इसीलिए शेयर मार्केटिंग ( Online business ideas in hindi ) करने से पहले इसको समझना काफी जरुरी होता है online business शेयर माक्रेटिंग करने के लिए धैर्य रखना होगा इसके लिए आपको demat account खोलना पड़ेगा |

5. वेबसाइट ( Best Business ideas Website )

Business ideas Website उन लोगो के लिए काफी आसान है ( Online business kaise kare ) जो बिना पैसा लगाए और फेस दिखाए पैसा कमाना चाहते है वेबसाइट बनाने में कोई मुश्किल काम नहीं है वेबसाइट आप ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों पर बना सकते है वर्डप्रेस पर पैसे लगते है लेकिन बिना पैसे लगाए आप ब्लॉगर पर भी वेबसाइट बना सकते है |

वेबसाइट पर आपको क्या करना है उसपर कंटेंट लिखना है आप जो भी सबसे अच्छा जानते है उसी टॉपिक्स पर consistency के साथ रेगुलर काम करना है जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगे तो YouTube की तरह गूगल से अप्रूवल ले सेम YouTube की तरह वेबसाइट पर भी पेमेंट मिलता है |

6. इनकम टेक्स एडवाइजर ( Best Business ideas Income tax advisor)

Online business करने का तरीका Income tax advisor भी है आप अपनी business Income tax advisor बनकर भी कर सकते है ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें Income tax ठीक से भरने नहीं है अगर आपको ही Income tax भरना नहीं आता है तो आप अपनी business Income tax भरने का तरीका सीखकर लोगों को मोटिवेट कर सकते है |

लोगों को टेक्स पे करवा करके उन्हें एडवाइस देकर अपनी फीस भी ले सकते है, इस तरह से लोगों को Income tax policy में एडवाइस देकर पैसा कमा सकते हो |

7. ऑनलाइन क्लास ( Best Business ideas Online classes )

Online business में आप online classes भी चला सकते है इसके लिए आपको सब्जेक्ट पर अच्छी पकड होनी चाहिए इसके लिए बहुत सारी वेबसाइट है जो ऑनलाइन क्लासेस करवाती है जैसे - unacademy, udemy, cuemath और भी बहुत सारी है जो सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस करवाती है |

इसके लिए आपको इंटरनेट की मदद चाहिए उनसे बात करनी होगी उनका क्या प्लान है आपकी सर्विस के लिए वो आपको कितना चार्ज देगी | तो भी ऑनलाइन business करने का एक बेस्ट तरीका है |

8. एन्द्रोइद अप्लिकेशन ( Best Business Android app )

Online business in hindi में जिस तरह आपको वेबसाइट बनाने के बारे बताये है उसी तरह Android app भी बनाना मुश्किल नहीं है android app बनाने की बहुत सारी वेबसाइट है जहाँ से आप app develop कर सकते है लेकिन उसके बारे में और भी जानना चाहते है तो उसकी लैंग्वेज सीखे |

जब आप एक अच्छी app बनाना सिख जायेगे तो उसे google play स्टोर पर डालो, और जब उसके ज्यादा downloader हो जायें, तो चीज सेम चीज गूगल adsense से अप्रूवल लेकर ads दिखाकर पैसें कमाओ ये 1 टाइम इन्वेस्टमेंट है |

9. रिसेल डोमेन नाम ( Best Business Resell domain names )

Online business karne का ( Online business kaise kare in hindi ) एक और business ideas Domain names है, अब ये डोमेन नेम क्या होता है, facebook.com, google.com, instagram.com जो साईट के पीछे डॉट कॉम ( .com ) है यह एक डोमेन है | तो ये भी buy/sell होते है मान लो आपकी कोई वेबसाइट बनानी है तो एक डोमेन की जरूरत आपको पड़ेगी है |

अब आपने कोई ऐसी वेबसाइट बना ली और उसी नाम से ( Luck by Chans ) futcher में कोई कंपनी खुल गयी तो उसे उसी नाम से एक वेबसाइट तो चाहिए न अब वो वेबसाइट उस कंपनी को कैसे मिलेगी जब आपने पहले से ही ले रखा तब आपके सामने बहुत उस कंपनी के तरफ  से opportunity आता है डोमेन को सेल करने का, जिसके लिए आपको काफी मोटे रकम मिल सकते है | 

ये लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट है ऐसा नहीं आज आपने कोई साईट बनाई और कुछ दिन या कुछ महींनो में आपके पास किसी कंपनी का opportunity आ गया | Online business ideas in hindi

10. फोटोग्राफी ( Best Business Photography  )

Online business ideas में अब आता है photography अगर आपको फोटो खीचने का शौख है तो एक वेबसाइट shutterstock है जहाँ आप अच्छी - अच्छी तस्वीरे खीचकर डाल सकते है इसके लिए आपको एक cemara चाहिए जिससे आप क्वालिटी फोटो  खीच सके और shutterstock वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है |

फोटोग्राफी से पैसा कमाने के लिए आपके पास फोटो एडिटिंग के लिए लैपटॉप और एक cemara होनी चाहिए जब आपकी stock में काफी फोटो हो जायेगी तो आप वहां से अच्छा - ख़ासा पैसा कमा सकते है | photography ka Online business करने के लिए आपके पास अच्छी knowledge होनी चाहिए |

सलाह -     

हमने आपको इस आर्टिकल में Online business ideas in hindi के बारे में बता दिया हैं आशा करता हूँ आपको समझ में आ गया होगा इस बिजनेस में बहुत पैसा हैं |

ये बिजनेस जरूर सफल होगे लेकिन अगर आप हमारे बताये अनुसार करते हैं तो सबकी काम करने का तरीका अलग अलग होता हैं |

आपको कोई भी ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए |
अगर आपको यकींन हो जाए की अब आप यह कर सकते हैं तो आप इसे पेसेंस के साथ करते जाये |

क्योंकि ऑनलाइन बिजनेस में पेसेंस का होना बहुत जरूरी होता हैं | इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं |
और नया पुराने