Amazon Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?

Amazon Affiliate Marketing in Hindi | किसी को बताने की जरूरत नही की amazon क्या हैं ? आप और हम सब जानते है की अमेज़न ई-कामर्स ( शॉपिंग वेबसाइट) कंपनी है | लेकिन amazon affiliate marketing kya hai और amazon affiliate से पैसे कैसे कमाते है ? सबको नही पता है | ( affiliate marketing in hindi)

Affiliate marketing एक प्रकार की व्यवस्था है जो कंपनी अपनी प्रोडक्ट को सेल करवाने के पैसे देती है | affiliate marketing बहुत सी कंपनियां करवाती है जिनका एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करके पैसे कमा सकते है |

Amazon Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

अब सवाल यह है की Amazon affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए ? ( Affiliate marketing kaise kare in hindi) तो उसका भी तरीका इस लेख में आपको बताने वाला हूँ |

अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ? Amazon affiliate marketing kya hai

Amazon affiliate एक प्रकार की प्रोडक्ट सेल करने की व्यवस्था है जिसको जॉइन करके उस कंपनी के प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाते है जिसे कमीशन कहते है | यह प्रोग्राम ढेरों कंपनियां provide कराती है लेकिन amazon दुनिया का सबसे ज्यादा भरोसेमंद वेबसाइट है इसीलिए ग्राहकों का विश्वाश इसपर बना है |

अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम पॉपुलर क्यों है 

Amazon दुनिया की उन वेबसाइट में से एक है जिसपर दुनियाभर के लोग सबसे ज्यादा विजिट करते है | और इसीलिए ज्यादात्तर लोगों का विस्वाश इस पर बना है अमेज़न पॉपुलर होने का एक और कारण है की यह अपने ग्राहकों को संतुष्ट करता है उनके साथ किसी प्रकार का कोई धोका धड़ी नहीं करता है | 

अमेज़न एफिलिएट से जुड़ने के लिए क्या जरुरी हैं 

सबसे पहले आपको बता दे की अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के कोई पैसा नहीं लगता हैं यानी की यह बिलकुल फ्री प्रोग्राम है | आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट और सोशल नेटवर्क होना चाहिए जहाँ पर आपकी विजिटर अच्छी - खासी है |

Amazon Affiliate Marketing program कैसे Join करें

आप सीधे अमेज़न की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ज्वाइन कर सकते है | अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए अपनी कुक बैसिक जानकारी देना पड़ता हैं, यह छोटी सी इनफार्मेशन देकर आप Amazon Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है |

इसे भी पढ़े - Amazon se paise kaise kamate hai

अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे 

अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के बाद अब सवाल है, की Amazon Affiliate Marketing kaise kare? उसके लिए आपके पास एक वेबसाइट ( ब्लॉग ) होना चाहिए ताकि आप अमेज़न प्रोडक्ट के लिंक को अपने ब्लॉग पर लगा सके |

अगर आपकी कोई वेबसाइट नहीं हैं तो सोशल नेटवर्क, टेलीग्राम और YouTube की मदद से अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है | वहां अमेज़न के प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करके प्रोडक्ट को बिकवाकर पैसे कमा सकते है |

बेस्ट Affiliate Marketing कौन सी साइट है

एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने की जब बात आती है, तो Amazon और Flipkart पहले आता है ज्यादात्तर लोग समझ नहीं पाते है | की Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए कौन सी साईट सबसे बेस्ट है ? 

आपको बता दे की एफिलिएट मार्केटिंग के लिए अमेज़न प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है इसमें निशुल्क ज्वाइन हो सकते है और पेमेंट भी टाइम पर मिलता है | वही Flipkart की बात करे तो फ्लिप्कार्ट का एफिलिएट प्रोग्राम आप खुद से ज्वाइन नहीं कर सकते है |

फ्लिप्कार्ट ज्वाइन करने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा और वो कंपनी रिव्यु करेगी अगर आप eligible होते है तो आपको मेल के द्वारा बता दिया जाता है |

इसीलिए Amazon Affiliate Marketing प्रोग्राम बेस्ट है इसको आप बहुत आसानी से ज्वाइन कर सकते है और पैसे कमा सकते है |

अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए

अब बात आती है की amazon affiliate se paise kaise kamaye? तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट होना चाहिए या फिर यूट्यूब चैनल होना चाहिए | जहाँ पर आप affiliate कर सके | अगर आपके पास यह सब नही है तो फेसबुक, इंस्टाग्राम, WhatsApp और टेलीग्राम पर इनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है | और पैसे कमा सकते है 

लेकिन उससे पहले आपको अपने ब्लॉग यूट्यूब और सोशल नेटवर्क पर जो भी जहाँ आप affiliate करना चाहते हो पहले वहाँ पर ट्रैफिक लाना होगा | और जब वहां ट्रैफिक आने लगे तब जिस भी प्रोडक्ट का लिंक लगाना चाहते है उसे अच्छे से समझाए और उसका लिंक लगा दे |

उसके बाद जब भी कोई उस लिंक पर विजिट करेगा और वो प्रोडक्ट या कोई भी प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसके % के हिसाब से आपकी कमाई होगी | अमेज़न का कमीशन 14 % तक मिलता है किस प्रोडक्ट को सेल करने से कितना कमा सकते है आप उसके वेबसाइट में जाकर पूरा मेनू देख सकते है |

Amazon Affiliate Marketing करके कितना पैसा कमाया जा सकता है 

दोस्तों काफी लोग यह जानना चाहते है की अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग करके कितना कमा सकते है क्योकि आपने तो यह जान लिए है की अमेज़न एफिलिएट से पैसे कमा सकते है लेकिन कितना कमा सकते है यह नहीं जानते है |

तो दोस्तों आपको बता दे की अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से आप लाखों रुपये कमा सकते है और इसमें कोई फिक्स अमाउंट नहीं होता है जितना ज्यादा आप प्रोडक्ट बिकवायेगें उतना ही आपको कमीशन मिलेगा | 

हमे उम्मीद है की अमेज़न एफिलिएट से पैसे कैसे कमाते है और कितना कमाया जा सकता है अब आप समझ गए होगे |

निष्कर्ष -

आज आपने जाना Amazon Affiliate Marketing kya hai और अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते है | आशा करता हूँ आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी होगी | दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका है |

बा आपको इसका लिंक शेयर करना होता है लेकिन इसके लिए आपको audience बिल्ड करना होगा, तो आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते है तो पहले audience बिल्ड करें और फिर affiliate program ज्वाइन करे |

और नया पुराने