Facebook से पैसे कैसे कमाए ? ( फेसबुक से पैसे कमाने के 13 आसान तरीके )

Facebook Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप भी फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं, और FB पेज से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इंटरनेट पर खोज रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए हैं |

वर्तमान समय में फेसबुक से लोग लाखों रूपये कमा रहे हैं, यहाँ आप भी हर दिन फेसबुक के अनगिनत फीचर्स को इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं |

अगर बात करें फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके के तो इससे आप बहोत तरीके से कमा सकते हैं, जैसे - पेज सेल, ट्रैफिक ड्राइव, एड्स रन, विडियो अपलोड आदि |

आप में से ऐसे बहोत लोग हैं जो पेज से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं, और गलत जानकारी की वजह से पैसे कमा नहीं पाते हैं |

तो इसीलिए आज के इस आर्टिकल में Page Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने वाला हूँ, जिससे आप भी कमा सकें |

फेसबुक से पैसा कमाने के बहुत से तरीके है? लेकिन ज्यादात्तर लोग इसे नहीं जानते है फेसबुक से पैसे कैसे कमाया जा सकता है और क्या क्या तरीके है ? वो आज के इस लेख में जानने वाले है |

Facebook से पैसे कैसे कमाए  ( फेसबुक से पैसे कमाने के 13 आसान तरीके )

Facebook Se Paise Kaise Kamaye 

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए कौन से बेस्ट तरीके है और क्या क्या करना करना पड़ता है पूरी जानकारी आपको बताने वाला हूँ | तो चलिए जानते है फेसबुक से पैसे कैसे कमाते है ?

Facebook क्या हैं

फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है यह अमेरिका के Mark Zuckerberg के द्वारा 2004 में लांच किया गया था | शुरूआती दौर में फेसबुक को बहुत कम लोग जानते थे, क्योकिं उस समय मोबाइल और इंटनेट की बहुत ज्यादा कमी थी |

पर जैसे ही मोबाइल से स्मार्ट फ़ोन में कन्वर्ट हुआ फेसबुक की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ गयी | आज के समय फेसबुक की डाउनलोड 5B+ है और इसकी रेटिंग 4.1 की है |


फ्री में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 

दोस्तों बहुत कम लोग है जिनके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है पर जिनके पास है | उनमें से भी बहुत कम लोग हैं जिन्हें फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके पता है | बाकी लोग कमेंट लाइक और व्यू के लिए ही परेशान रहते है | कई लोगों का यह सवाल होता है की क्या फेसबुक से पैसा कमाया जा सकता है ? तो उनको यह बता दूँ |

जी हाँ फेसबुक से पैसे कमाया जा सकता है फेसबुक के पेज और ग्रुप का इस्तेमाल करके कई opportunity मिल जाता है जिसके जरिये आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है | उसके लिए आपको फेसबुक पर रेगुलर एक्टिव होना पड़ेगा |

आपको फेसबुक से पैसे कमाने के वो सारे तरीके बता रहे है, जिसकी आपको need पड़ेगी | फेसबुक पेज से पैसा कमाने के लिए पहले आपको क्या करना होगा चलिए वो बताते है |

Facebook पेज से पैसा कमाने के लिए क्या करना होगा ?

अगर आप यह मानकर चल रहे है की फेसबुक पेज पर अकाउंट बनाये और पैसा कमाने लगे तो आप गलत है | बिना जानकारी के आप फेसबुक पेज से पैसा नहीं कमा सकते है, पेजेज से पैसा कमाने के लिए ( facebook page se paise kaise kamaye in hindi ) पहले आपको पेज पर फॉलोवर्स बढ़ाना होगा | 

पेज से पैसा कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है, नीचे बता रहे है |

  • लैपटॉप या स्मार्ट फोन होना |
  • इंटरनेट की जरूरत |
  • पेज या ग्रुप बनाये |
  • फेसबुक एक निस चुने जिस पर आप अच्छे से काम कर सके |
  • क्रिएटिव माइंड और पेसेंस होना |
  • रेगुलर पोस्ट करना |

अगर आपके पास ये सारी चीजें है तो आप फेसबुक पर पेज या ग्रुप बनाकर पैसा कमा सकते है | लेकिन सवाल यह है की फेसबुक से पैसा कैसे कमाया जाता है फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका क्या है ? तो चलिए वो भी आपको बताते है |

Facebook से पैसे कमाने के तरीके | फेसबुक से पैसे कैसे कमाया जाता है ?

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या चीज की जरूरत होती है बताने के बाद, अब आपको सभी Facebook se paise kamane ke tarike बताते है, जिसे फॉलो करके आप भी फेसबुक से पैसे कमा सकते है तो चलिए सभी तरीके एक - एक करके जानते है |

1. फेसबुक पेज से पैसे कमाए

ऐसे कई लोग फेसबुक पर बहुत ज्यादा समय देते है उसपर पोस्ट करते है | लेकिन फेसबुक के अन्दर पेज तक नहीं पहुँच पाते है आपको बता की अगर आप पोस्ट ही करते है फेसबुक पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते है तो इसके बजाय पेज पर एक्टिव रहे |

आप फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते है फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए एक पेज बनाये | और उसपर attracive पोस्ट डालना शुरू कर दीजिये और तब तक पोस्ट डालते रहे जब तक 10000 फॉलोवर्स न बन जाये |

इतना फ़ॉलोवर्स होने के बाद किसी भी कंपनी की प्रोडक्ट या लिंक को प्रमोट करके फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते है |

2. फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने का तरीका बहुत आसान आपके लिए हो सकता है क्योकि इसपर फॉलोवर्स जल्दी बनते है | आप जो भी पोस्ट करते है वह ज्यादा लोगों तक पहुचनें का चांस होता है और आपके सभी सब्सक्राइबर के पास नोटिफिकेशन चला जाता है जो पेज पर ऐसा नहीं है |

जब फेसबुक ग्रुप पर दस हजार से ऊपर के मेंबर हो जाते है और वो मेंबर एक्टिव रहते है | और आपके फोटो पब्लिश होते ही प्रतिक्रिया  मिलते है तो आपको कई कंपनी के स्पोंसर का ऑफर मिलने लगता है जिसके जरिये आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है |

3. फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाए

जब आप फेसबुक ओपन करते है तो ऊपर मेनू बार में आपको एक Marketplace दिखाई देता है | यहाँ प्रोडक्ट की पूरी जानकारी एड करना पड़ता है | जिसके जरिये फेसबुक से पैसे कमा सकते है अगर आप कोई प्रोडक्ट सेल करना चाहते है तो आपको उस प्रोडक्ट की तस्वीर और किमत वहां अपलोड करना पड़ेगा |

जिसे भी आपका प्रोडक्ट पसंद आएगा वो वहां से खरीद सकता है | और इस तरह अपने प्रोडक्ट को अपलोड करके पैसे कमा सकते है जोकि यह भी फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका हैं |

आपको बता दे की हर दिन फेसबुक पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक ड्राइव होता है | जिसके चलते प्रोडक्ट बिकने का हाई चांस होता है | अगर आप भी किसी प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है तो मार्किटप्लेस से भी पैसे कमा सकते है |

दोस्तों यह इतना जल्दी नहीं होता है पहले तो इसकी मार्केटिंग को समझना होगा | की क्या चीज किस समय अपलोड करना चाहिए जो लोगों के डिमांड के अनुसार हो, आपको मार्किटप्लेस से पैसे कमाने में टाइम लग सकता है इसके लिए आपको थोडा पेसेंस रखना होगा |

4. फेसबुक पेज व ग्रुप को बेचकर पैसे कमाए

क्या आपको पता हैं की फेसबुक पेज और ग्रुप को बेचकर भी पैसे कमाया जाता है | फेसबुक पर ही आपको कई फेसबुक पेज buyer मिल जायेगें जिनको फेसबुक पेज की जरूरत होती है | अगर आपने फेसबुक पर पेज बनाये हैं और उसपर फॉलोवर्स दस हजार से उपर है तो उसे बहुत आसानी से बेच सकते हैं |

आपको बता दे इसकी कुछ requirement होती है फिर उसी के अनुसार पैसे मिलते है, वो requirment किस तरह का होता हैं नीचे बता रहे है |

  • पेज पर कितने मेंबर हैं |
  • कितना पोस्ट पर rich मिल रहा है |
  • कितना पुराना है |
  • किस निस पर है |
  • कितना ट्रैफिक वेबसाइट पर ले सकते है |
ये सभी कुछ requirement होती है जिसके अनुसार पेज सेल होती है और पैसे मिलते है अगर आप भी पेज या ग्रुप को बिल्ड करने का टैलेंट है | तो फेसबुक पेज बनाकर और उसे बेचकर पैसे कमा सकते है | 

5. Affiliate marketing करके पैसे कमाए

आप Amazon व Flipkart का नाम सुने ही होगे | बस इसके affiliate marketing में ज्वाइन होकर प्रोडक्ट का लिंक अपने फेसबुक पेज या ग्रुप पर शेयर करना है | जब इस लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका कमीशन आपको मिलेगा | पर इसके लिए आपको एक निस चुनना होगा और उसी निस से रिलेटेड पोस्ट करना होगा |

पर इसके लिए आपको अपनी एक audience बनानी होगी | उनका विश्वाश जितना होगा उनको यह लगना चाहिए | की इस पेज पर कोई भी फालतू चीजे नहीं आती है, जब आप ऐसा कर लेते है तो affiliate का लिंक फेसबुक पेज पर लगाकर पैसे कमा सकते है |

6. Facebook पर स्पोंसर डालकर पैसे कमाए

फेसबुक पर पैसा sponsorship से कमाना सबसे शानदार तरीका होता है इससे आप एक पोस्ट के अपने मन अनुसार पैसे ले सकते है आपको बस एक पोस्ट ( sponsor ) अपनी पेज पर करना है और उसके लिए पैसे लेना है |

इसके लिए आपके पेज का फॉलोवर्स 30000 से ऊपर की होनी चाहिए | और मेंबर एक्टिव होनी चाहिए और आपके पोस्ट पर लाइक कमेंट ज्यादा होनी चाहिए | यह सभी बड़ी कंपनियां नोटिस करती है की किस पेज पर कितना फॉलोवर्स है और लाइक कमेंट कितना मिलता है और फिर sponsorship देती है |

एक स्पोंसरशिप के काफी अच्छे पैसे मिलते है अगर आपने दो चार ऐसे ही 40000 से 50000 की फॉलोवर्स वाली पेज बना लिए | तो आप facebook पेज से बहुत अच्छा पैसे कमा सकते है |

7. Facebook watch ज्वाइन करके पैसे कमाए

अगर आप वीडियो बनाने के शौखिन है तो आप फेसबुक वाच प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है | और इससे पैसे कमा सकते है दरअसल यह फेसबुक का ही एक प्रोडक्ट है | जो पहले Us में लांस किया गया था फिर इसके ग्रोथ को देखते हुए भारत और कई देशो में भी लांच कर दिया गया है |

इसमें आप ज्वाइन होकर और फेसबुक प्रोग्राम से मोनेटाईज करवाकर ads दिखाकर पैसे कमा सकते है |

8. Facebook creator studio से पैसे कमाए 

Facebook creator से आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है इसके लिए आपको फेसबुक पर एक पेज बनाना है | और हर रोज विडिओ डालना है, पेज का monetization ऑन होने पर आपके विडियो पर ads आना चालू हो जाता है | जिससे आप पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको तीन कंडीशन को पूरा करना होगा |

  • दस हजार फॉलोवर्स होना चाहिए |
  • 5 विडियो फेसबुक पेज पर पूरा करना है |
  • विडिओ दस हजार वाच टाइम मिनट पूरा होना चाहिए |

9. Digital marketing करके पैसा कमाए

आजकल फेसबुक पर बहुत ज्यादा Digital Marketing हो रहा है | जो पहले फ्रीलासिंग पर पेड सर्विस देते थे अब वो फेसबुक पेज पर भी होने लगा है, अगर आप भी फेसबुक पेज पर digital marketing करके पैसा कमाना चाहते है तो आप एक पेज बनाये ,और उस पेज का नाम वही रखे जो सर्विस देना चाहते है |

जो भी चीज आप जानते है जैसे - राइटिंग, विडियो एडिटिंग, प्रोडक्ट सेल करवाना कुछ भी जिसमे आप अच्छे हो, आपको ऐसे बहुत से लोग मिल जायेगे जो इन सर्विस के लिए बहुत अच्छा फीस देते है तो आपको लगता है, इस चीज का मुझे knowledge है तो digital marketing जरुर करें |

10. PPD Network से पैसे कमाए

Facebook से पैसे कमाने के लिए आप PPD ( Pay per download ) भी ज्वाइन कर सकते है | आप PPD ज्वाइन करके भी पैसे कमा सकते है इसमें डाउनलोड के पैसे मिलते है | जितना फाइल आपके लिंक से डाउनलोड होगा | उतना पैसे की कमाई होगी ज्यादा कमाई के लिए पेज पर ज्यादा फॉलोवर्स होना चाहिए ताकि ज्यादा डाउनलोड हो सके |

इसके लिए आपको किसी भी PPD प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा | और उनके फाइल को अपने फेसबुक पेज के जरिये डाउनलोड करवाना होगा | इसके लिए आपको ( Pay per download ) पैसे मिलना स्टार्ट हो जायेगा |

11. PPC Network से पैसे कमाए 

PPC यानि ( Pay per click ) यह एक तरह का वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के काम करता है | जिसके वेबसाइट पर ट्रैफिक कम है व कमाई नहीं होती है | तो उसके पोस्ट के लिंक को पेज पर डालना होता है और वहां से जो विजिटर वेबसाइट पर जाते है Ads पर क्लिक होते है उसे ही PPC ( Pay per click ) कहते है |

इसका कोई बजट फिक्स नहीं है आप अपनी पेज और कंट्री के अनुसार PPC ले सकते है | इसके लिए आपको फेसबुक ग्रुप पर बहुत सी कंपनी और वेबसाइट owner मिल जायेगें  |जिसको वेबसाइट पर ट्रैफिक की जरूरत होती है |

12. PPV Network से पैसे कमाए 

यह भी PPC की तरह है लेकिन इसमें ( Pay per view ) के पैसे मिलते है | इसके लिए आपको PPV प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा | आपको इस तरह की प्रोग्राम सर्च करना है जो ( Pay per click ) के पैसे देते है |

जितना ज्यादा आपके पेज से व्यू आएगा उतना ज्यादा आपकी कमाई होगा, फिलाल इसमें काफी कम कम्पटीशन है तो ऐसे opportunity आपको छोड़ना नहीं चाहिए |

13.  URL Shortener से पैसे कमाए 

आये दिन लोग सोशल मिडिया पर कई प्रकार के विडिओ फोटोज प्रोडक्ट का लिंक शेयर करते है | पर उसके पैसे नहीं मिलते है आपको बता दे, की URL shortener की मदद से आप किसी चीज को शेयर करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको URL शोर्टनर वेबसाइट पर जाकर ज्वाइन करना होगा |

इंटरनेट पर आपको URL shortener के वेबसाइट काफी फेक मिलेगे | इसीलिए आपके लिए बेस्ट पैसे देने वाली URL Shortener वेबसाइट ( Shrinkin.xyz ) का नाम बताये है | जहाँ आप किसी भी लिंक को इस वेबसाइट से शोर्ट URL करके और उसे शेयर करके पैसे कमा सकते है |

इसके लिंक पर कोई भी क्लिक करेगा तो उसका पैसे आपको मिलेगा | इसपर 1000 व्यू के 25$ मिलते है तो अगर आपके पेज पर फॉलोवर्स या ग्रुप मेम्बर है तो इस शोर्टनर URL की मदद से पैसे कमा सकते है |

Facebook पेज पर फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीके | अपने पेज पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये ?

Facebook से पैसे कैसे कमाए ? जितने भी तरीके आपको बताये है वो तभी काम करेगें | जब आपके पेज पर अच्छे - खासे फॉलोवर्स होगे इसीलिए जब तक आपके पेज पर फॉलोवर्स नहीं बढ़ जाते है | तब तक अपने पेज को ग्रो करना चाहिए | पेज पर फॉलोवर्स होगे तो खुद ही आपको पैसे कमाने के opportunity कंपनी के तरफ से मिलने लगेगे |

फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीके नीचे आपको बता रहे है | जिसे आपको जरुर अप्लाई करना चाहिए पेज पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाते है | चलिए जानते है
  • एक टॉपिक चुने और उसी से रिलेटेड पोस्ट करे |
  • प्रोफाइल को कम्पलीट बनाये |
  • रेगुलर 5 से 7 पोस्ट पब्लिश करे | 
  • वायरल कंटेंट डाले |
  • दस हजार फॉलोवर्स न होने तक कोई लिंक पब्लिश न करे |
  • Voluble कंटेंट डाले |
  • अधिक से अधिक पेज पर एक्टिव रहे |
  • कमुनिटी गाइड लाइन का पालन करे |
  • अपने निस से मिलता - जुलता पेज ज्वाइन करे |
  • स्टोरी बनाना न भूले |

निष्कर्ष - 

मैं आशा करता हूँ Facebook Se Paise kaise Kamaye आप समझ गए होगे फेसबुक से पैसे कमाने के जितने भी तरीके है आप जान लिए है तो आप भी जाईये और फेसबुक को मनोरंजन करने के साथ फेसबुक से पैसे भी कमाए |

दोस्तों यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने मित्रो के साथ लेख को शेयर करना न भूले इससे उन्हें भी यह जानकारी मिल जायेगा की Facebook से पैसे कैसे कमाए

और नया पुराने