50000 में कौन सा बिजनेस करें? 12 बिजनेस जिसमे बहुत पैसा

50000 में कौन सा बिजनेस करें? 50000 में कौन सा बिजनेस सबसे अच्छा हैं? Which business can be done in 50000 rupees in Hindi? How to start best business in 50000 rupees in Hindi?

क्या आप पचास हजार रुपये में बिजनेस करना चाहते हैं, लेकिन आप समझ नहीं पा रहे हैं कि इतने में कौन सा बिजनेस बेस्ट रहेगा |

तो इस आर्टिकल में आपको कई बिजनेस आइडिया बताने वाला हूँ जिनसे आप 50000 रूपये की लागत में बहुत अच्छा कमाई वाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं |

बहुत ऐसे लोग हैं जो जॉब करना नहीं  चाहते है, वे खुद का बिजनेस करना चाहते हैं, और खूब पैसा कमाना चाहते हैं |

इसीलिए आपकी डिमांड पर 50000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? बेस्ट बिजनेस आडियाज लेकर आये हैं जिनसे आप मोटी कमाई कर सकते हैं |

50000 में 12 बिजनेस जिनसे अच्छी कमाई होती हैं

50000 में कौन सा बिजनेस करें? 12 बिजनेस जिसमे बहुत पैसा

पचास हजार में आप बहुत बिजनेस कर सकते हैं लेकिन सही बिजनेस करने के लिए हमे उसके बारे में अच्छी जानकारी होना चाहिए | ज्यादात्तर लोगों को कौन सा बिजनेस बजट के हिसाब से सही हैं इसके बारे में पता नहीं होता हैं |

आज के इस आर्टिकल में 12 ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे बता रहे हैं जिन्हें आप 50000 रूपये में शुरू कर सकते हैं, तो चलिए बिना समय गवाए 50 हजार रूपये में कौन कौन से बिजनेस बेस्ट हैं उसके बारे में जानते हैं |

1. 50 हजार में आइसक्रीम का बिजनेस करें

50000 में कौन सा बिजनेस करें में सबसे पहले बात करते हैं आइसक्रीम पार्लर बिजनेस की, इसका बिजनेस करने के लिए 50000 का बजट काफी हैं |

इतने बजट में बहुत अच्छा आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं | देखा जाए तो आइसक्रीम सभी को पसंद है | ठंड का मौसम छोड़कर बाकी पूरे साल आइसक्रीम का बिजनेस चलने वाला होता है |

इसीलिए यह बिजनेस मुनाफे का होता हैं | इसे करके आप काफी फायदा कमा सकते हैं | आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस करने के लिए एक फ्रिज की आवश्यकता होती है | 

इसके बाद जैसे-जैसे आपका आइसक्रीम का सेल बढ़ता जायेगा, वैसे-वैसे आपका मुनाफा भी बढ़ता जायेगा | और जब आपका धंधा काफी बढ़ जाये, तब आप एक आइसक्रीम कंपनी की फ्रेंचाइजी भी ले सकते है |

2. 50000 में DJ का बिजनेस

50000 में कौन सा बिजनेस करें: DJ का बिजनेस पैसा छापने का बिजनेस है | आज के समय हर पार्टी और फंक्शन में साउंड सिस्टम की जरूरत पड़ती है | बिना इसके पार्टी, शादीसभी अधुरा होता है |

आने वाले समय में साउंड सिस्टम का बिजनेस और भी बढ़ जायेगा | अगर आप अभी से DJ का बिजनेस करते है तो मार्किट में आपकी एक पहचान बन जाएगी | जिससे आपकी बुकिंग दूर- दूर तक होने लगेगी |

इस बिजनेस को आप 50000 से कम की इन्वेस्टमेंट में स्टार्ट सकते है | DJ का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको एक अच्छी क्वालिटी की एम्पलीफायर लेना होगा, जो 15 हजार के करीब मिल जायेगा |

इसके बाद 2 बड़े अच्छी साउंड वाली स्पीकर, जो 8000 के आस-पास मिल जायेगा | इसके अलावा अन्य इक्वीमेंट के लिए 5000  खर्च करना पड़ेगा | इस तरह से एक DJ का बिजनेस कर सकते है |

और विभिन्न अवसरों नवरात्रि, पार्टी, बर्थडे, किटी, शादी, एनिवर्सरी में किराए पर देकर कस्टमर से अपने हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते है | यह बिना रिस्क का बिजनेस हैं | 

3. 50 हजार में फूलों का बिजनेस

फूलों का बिजनेस 50000 में खूब अच्छे से स्टार्ट कर सकते हैं | फूलों का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं | यह पूजा-पाठ, त्यौहार, शादी, पार्टी सभी में फूलों की जरूरत पड़ती हैं |

फूलों का बिजनेस करने के लिए थोड़ी सी भूमि की जरुरी होगी | जहाँ गुलाब, गेंदा, बेला, मोगरा, चमेली के फूलों की खेती करनी होगी | 

जब ये फुल तैयार हो जाए तब आपको मार्किट में बेच देना होगा, इन फूलों की कीमत मार्किट में अच्छी मिलती हैं | इसके लिए कम से कम 20 हजार की इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी |

इसमें एक बार इंवेस्टमेंट करने के बाद दोबारा उतना पैसे लगाने की जरूरत नहीं पड़ती हैं | एक बार फूलों की खेती करने के बाद हर दिन फुल निकलते ही जाते हैं | जिससे बहुत मुनाफा मिलता हैं |

4. 50 हजार में वीडियोग्राफी का बिजनेस 

हमने और अपने अक्सर यह महसूस किया और देखा हैं | की कोई भी पार्टी, फंक्शन, इवेंट, बर्थडे, शादी, एनिवर्सरी इन सभी यादगार लम्हों को अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं |

और इन्हीं खुबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद करने के लिए प्रोफेशनल इवेंट फोटोग्राफर व विडियोग्राफर को हायर करते है |

बिना विडियोग्राफर या फोटोग्राफर के शादी, पार्टी कोई भी इवेंट नहीं करना चाहता है | इसीलिए इवेंट फोटोग्राफर का बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ रहा हैं |

एक बड़ा इवेंट कवर करने के लिए काफी अच्छी-खासी पैसा मिलता हैं | विडियोग्राफर या फोटोग्राफर से एक नार्मल इवेंट करके 10 से 12 हजार रूपये कमा सकते  हैं |

अगर आप इसमें इंट्रेस्ट रखते है तो यह घाटे का बिजनेस नही हैं | इसे करके बहुत पैसा कमा सकते हैं |

5. 50 हजार में कार्ड छापने का बिजनेस

50 हजार में कार्ड छापने का बिजनेस बहुत ही फायदे का हैं | लोग शादी, पार्टी, फंक्शन कंपनी, बिजनेस में ढेरों अरेंजमेंट करने के साथ-साथ कार्ड भी छपवाते हैं | शादी में लोग ज्यादा महंगे कार्ड छपवाते है | जिससे अच्छी कमाई कर सकते है |

कार्ड छापने का बिजनेस सीजन में किया ही जाता है | लेकिन जब सीजन नहीं होता है तब पर भी बिना सीजन के अच्छा कमाई होता है |

कंपनी और बिजनेस के लिए विजिटिंग कार्ड छापना पूरा साल चलता है | जिसमे 50 हजार के अंदर कार्ड छपने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं |

6. 50000 में ब्यूटी पार्लर का बिजनेस

महिलाओं को मेकअप करना बहुत पसंद हैं | ब्यूटी पार्लर का बिजनेस बहुत ज्यादा मुनाफा का बिजनेस है | अगर आप महिला है तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा है |

शादी, फंक्श, एनिवर्सरी और विभिन्न अवसरों पर महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाती हैं | और अपनी खूबसूरती को बढ़ाती है | ब्यूटी पार्लर का बिजनेस आप घर पर भी कर सकती हैं |

जिसमें मेकअप का सामान 8 से 10 हजार के अंदर मील जायेगा | और एक बड़ी सी मेरर के लिए तक़रीबन 4 हजार रूपये देना पड़ता है |

यह कोई घाटे का बिजनेस नहीं हैं ब्यूटी पार्लर के बिजनेस में बहुत पैसा है | इसीलिए यह बिजनेस आपको जरुर करना चाहिए | इस बिजनेस में एक बार पैसा लगाने के बाद पैसा ही पैसा आता हैं |

अगर आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स करना चाहती है तो इसके लिए आपको ब्यूटी पार्लर का कोर्स करना पड़ेगा | आप चाहे तो बूटी पार्लर में रहकर भी सिख सकती हैं |

ब्यूटी पार्लर का डिमांड गाँव और शहर दोनों जगह हैं | और बढ़ता ही जा रहा हैं तो यह बिजनेस आपके लिए सबसे अच्छा बिजनेस हैं |

7. 50 हजार में गाड़ी धुलाई का बिजनेस

गाड़ियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं यह किसी से छुपा नहीं हैं | गाड़ी धुलाई का बिजनेस आप कही भी कर सकते है यह हर जगह चलने वाला बिजनेस हैं |

अगर आप 50 हजार का बिजनेस में इंवेस्ट करना चाहते हैं | तो गाड़ी धुलाई का काम आपके लिए बहुत अच्छा हैं |

इसके लिए प्रेशर वाली मशीन और मोटर की जरूरत पड़ेगी | इसके साथ बिजली कनेक्शन और पानी भरने वाली टंकी की जरूरत पड़ेगीं |

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के बाद गाड़ी धुलाई का काम शुरू कर सकते है | और अपने हिसाब से गाड़ी साफ़ करने के लिए पैसे ले सकते है | इसमें एक बार बड़ा इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है उसके बाद सिर्फ बिजली का ही खर्चा देना पड़ता हैं |

यह चिंतामुक्त धंधा है जिसे आप ग्रामीण/शहरी दोनों जगह गाड़ी धुलाई का बिजनेस कर सकते हैं |

8. 50 हजार में हेयर कटिंग का बिजनेस

हर पुरुष को बाल-दाड़ी बनवाने के लिए सैलून की जरूरत होती हैं | मार्किट में जितने भी सैलून होते हैं उन सभी दुकानों पर भीड़ होती हैं | हेयर कटिंग का बिजनेस एक किफायती बिजनेस है जिसे 50 हजार से कम में कर सकते हैं |

हेयर कटिंग का बिजनेस में बहुत फायदा हैं यह बिजनेस करने से आपको रोज की अच्छी-खासी आमदनी होने लगेगी | अगर आप हेयर कटिंग का काम जानते हैं | तो आप इस इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं | 

बाल, दाड़ी, मसाज, करके आप उपयुक्त कस्टमर से पैसे ले सकते है इसमें एक ही बार पैसे लगते हैं बाकी दिन आप कैची से बाल काटते रहेगे | आपकी कमाई बढती रहेगी |

इस दूकान को करने के लिए आपको एक दूकान और और बाल दाड़ी बनाने की सामन के साथ-साथ मसाज क्रीम की जरूरत पड़ेगी | जो 5 हजार के अंदर सभी सामान आराम से मिल जायेगा |

9. 50 हजार में मसालें का बिजनेस

सब्जी में मसालें का क्या महत्व है यह हम सब जानते हैं | किसी प्रकार का कोई भी सब्जी बनाते हैं तो उसमें मसालें की जरूरत पड़ती है बिना मसालें के सब्जी स्वादहीन लगता हैं |

मसालें का बिजनेस पूरा साल चलता हैं यह न रुकने वाला बिजनेस हैं इस बिजनेस को आप बहुत आसानी से घर पर ही कर सकते हैं |

मात्र 10 हजार की लागत में होल सेलर की दुकान से मसाला खरीदकर व्यापार कर सकते हैं | इसके लिए आपको सभी दुकानों पर जाकर मसाला देना होगा |

जब आपकी बिक्री बढ़ने लगे तो और पूजी लगाकर मसालें का काम बढ़ा सकते हैं | जिससे आपकी कमाई और ज्यादा हो सके |

मसालें की बिजनेस में ज्यादा मेहनत नहीं होता है | 3 से 4 घंटे में सभी दुकानों पर मसाला देकर आप फ्री हो सकते हैं | और इस बिजनेस को और आगे कैसे बढ़ाये ? सोच सकते हैं |

10. 50 हजार में चाय का बिजनेस

जिस तरह लोग जीने के लिए खाना खाते हैं उसी तरह दिमाग को रिफ्रेश करने के लिए चाय पीते हैं | ज्यादात्तर लोग घर ही चाय पीते हैं लेकिन मार्किट में आने के बाद बिना चाय के रह नहीं पाते हैं |

चाय का बिजनेस सुबह-शाम ज्यादा चलने वाला होता हैं | इसके अलावा दुकानीदारी करने वाले लोग हर समय पीते हैं |

अगर आपको अच्छी चाय बनाने आता हैं | तो आप बहुत कम लागत में चाय का बिजनेस कर सकते हैं | इसके साथ-साथ नमकीन, रस, बिस्किट और अन्य खाने की चीजें रख सकते हैं | जो 1 हजार में आराम से मिल जाता हैं |

चाय का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं | इसे आप कही भी स्टाल लगाकर बेच सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं |

11. 50 हजार में कपड़ा सिलाई का बिजनेस

आज कल कपड़ों का फैशन बहुत बढ़ गयी हैं | महिला हो या पुरुष दोनों अच्छी से अच्छी कपडें पहनना चाहते हैं | महिलाए  सूट, ब्लावुज सिलवाने को देती हैं | और पुरुष पुरुष जींस टी-सर्ट के अलावा कटपीस पैंट-सर्ट पहनते हैं |

सभी अच्छा कपड़ा सिलवाने के लिए एक अच्छी दर्जी की तलाश में रहते हैं | ऐसे में जहाँ अच्छा दर्जी मिलता हैं वहीँ सिलवाने चले जाते हैं | ताकि वो अच्छी डिजाईन का कपडा पहन सके |

अगर आपमे कपडें सिलाई का अच्छा हुनर हैं तो यह बिजनेस आप कर सकते हैं | सिलाई देखकर कस्टमर आपके पास कही से भी चले आयेगे | आप इस बिजनेस को घर पर भी कर सकते हैं |

कपड़ा सिलाई का बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस हैं | यह कोई नुकसान होने वाला बिजनेस नहीं हैं | जब आपका बिजनेस आगे बढ़ने लगे | तो एक टेलर्स शॉप खोल सकते हैं |

12. 50 हजार में दूध का बिजनेस

अगर आपके पास जगह हैं तो आप बहुत अच्छा दूध का बिजनेस कर सकते हैं | इसमें बहुत पैसा हैं लेकिन मेहनत भी खूब हैं |

भारत देश में कृषि अर्थव्यवस्था से 28% से भी ज्यादा दूध का व्यपार होता हैं | अगर आप मेहनत से पीछे नहीं हटते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए हैं | इसका व्यपार आप घर से भी कर सकते हैं |

इसके लिए आपको गाय और भैंस का पालन करना होगा | इनसे प्राप्त दूध हलुवाई और अतिरिक्त घरों पर जाकर दे सकते हैं |

जब आपके पास दूध ज्यादा होने लगे तो आप घर बैठे बड़े-बड़े कंपनियों को बेच सकते हैं | बड़ी- बड़ी कंपनियां दूध बेचने वालो के पास आकर खुद दूध लेकर जाती हैं | दूध का बिजनेस गाँव से या नजदीकी शहर से कर सकते हैं |

दूध का बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ती हैं | इसमें आपको 2 से 3 अच्छी नस्ल की गाय खरीद लेना हैं | फिर इसके बाद जैसे-जैसे मुनाफा होता हैं और गाय खरीद सकते हैं और खूब मुनाफा कमा सकते हैं |  

इस आर्टिकल में हमने आपको 50000 में कौन सा बिजनेस करें? 50000 में कौन सा बिजनेस सबसे अच्छा हैं, Which business can be done in 50000 rupees in Hindi, How to start best business in 50000 rupees in Hindi में बताये हैं |

सलाह -

हमने आपको 50000 में कौन सा बिजनेस करें? 50000 मेंपैसे कमाने वाला बिजनेस के बारे में आपको बता दिया हैं आशा करता हूँ आपको समझ में आ गया होगा |

उपर आपको जितने भी बिजनेस आइडियाज बताये हैं सभी अपने-आप में मुनाफा करने वाला बिजनेस हैं आप वही बिजनेस करें जिसमें आपको सबसे ज्यादा इंटरेस्ट हो |

और नया पुराने