त्वचा के लिए गुलाब जल कितना फायदा है ( Gulab jal ke fayde )

Gulab Jal ke Fayde - गुलाब की सुन्दरता और खुशबू का हर कोई कायल है Gulab jal जितना मनमोहक फूल होता है उतना ही फायदेमंद भी होता है प्राचीनकाल से ही Gulab jal का उपयोग अनुष्ठान पूजा - पाठ और सौन्दर्य के लिए किया आ रहा है |

गुलाब जल के फायदे ( Gulab jal ke fayde ) gulab jal ke fayde for face in hindi में आपको बतायेगे की कैसे आप सिर्फ गुलाब जल का उपयोग करके चेहरे की सुंदरता कई गुना बड़ा सकते है, गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट होते है जो चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में मदद करते है |

जिन लोगो का त्वचा रुखी बेजान होती है उन्हें रोज रात को गुलाब जल लगाकर सोना चाहिए इससे स्किन पर नमी बना रहता है Gulab jal ke fayde कई सारे आँखों में डालने से जलन ख़त्म होती है |त्वचा के लिए गुलाब जल कितना फायदा है ( Gulab jal ke fayde )

गुलाब जल सुखी त्वचा, झुरियां, किल मुहासों बढ़ती उम्र के प्रभाव को रोकने में मददगार साबित होता है | गुलाब जल होठो पर ( gulab jal ke fayde for lips ) हल्के हाथों से मालिश करने से होठ का रंग साफ़ होती है |

गुलाब जल के फायदे | गुलाब जल लगाने से क्या होता है 

Gulab Jal Ke Fayde क्या क्या है चलिए आपको gulab jal ke fayde hindi में बताते है |


गुलाब जल के फायदे ( gulab jal ke fayde hindi )

गुलाब जल में एंटी एम्प्लिमेंट, एंटी अक्सिडेंट पाए जाते है जो त्वचा को निखारने में मदद करता है गुलाब एक आयुर्वेदिक औषधि भी है चेहरे की त्वचा को चमकदार बनाने के साथ कई रोगों को भी ठीक करता है, Gulab jal ke fayde होठों ( gulab jal ke fayde for lips ) को गुलाबी करने में मदद करता है |

Gulab jal ke fayde कितने सारे है चलिए एक एक करके आपको बता रहे है |


चेहरे को स्मार्ट बनाने में मदद 

गुलाब जल के फायदे ( gulab jal ke fayde for skin ) चेहरे को स्मार्ट बनाने में मदद करता है यदि चेहरे रंग का रंग उड़ा हुआ है तो आपको गुलाव्ब जल लगाना चाहिए चेहरे पर रोज गुलाब जल लगाने से प्राकतिक तरीके से चेहरे पर आकर्षण आता है |

पिंपल को दूर करे

अगर आपके चेहरे पर पिंपल बहुत हो गए है और उसे प्राकतिक तरीके से ठीक करना चाहते है तो गुलाब जल आपके लिए काफी अच्छा उपाय है इसमें प्राकतिक गुर्ण होने के कारण पिंपल के होने वाले कारण को ख़त्म करता है और चेहरे को साफ़ करता है |

रुखी त्वचा पर लाभ

जिस तरह ऑयली त्वचा केहोने से महिला/ पुरुष दोनों परेशान रहते है उसी तरह ड्राई स्किन वाले भी रुखी त्वचा से बहुत ज्यादा परेशान रहते है यदि आप भी इस समस्या से परेशान है तो आपको कही और जाने की जरूरत नहीं है, आप बस रोज रात को सोने से पहले गुलाब जल में लगाकर सोये |

दिन में आप कभी भी टाइप शहद के साथ त्वचा पर मिलाकर लगाने से स्किन कल लिए gulab jal ke fayde बहुत ज्यादा हो जाता है | 

स्किन ख्याल रखे

Gulab jal ke fayde कितना है आप इसी बात से लगा सकते है की पुराने समय में रानियाँ गुलाब का ही इस्तेमाल सौन्दर्य बढ़ाने के लिए किया करती है | गुलाब जल टोनर से भी कही ज्यादा स्किन केयर करता है चेहरे की सफाई के लिए गुलाब जल बेहद जरुरी है |

यदि आप गुलाब जल त्वचा पर लगाते है तो ये हमेशा आपके त्वचा को जवाँ बनाये रखेगा इसमें मौजूद तत्व स्किन इन्फेक्शन होने से बचाता है | 

गुलाब जल रोजाना लगाने से चेहरे को निखारने लगता है और चेहरे को नमी बनाये रखता है gulab jal ke fayde कई सारे है जो हम आपको 5 शानदार फायदे बता रहे है |

गुलाब जल के फायदे होठ ( gulab jal ke fayde for lips )

गुलाबी होठ सबकी चाहत होती है लेकिन हो नहीं पाती है क्योकि वे बहुत सारी गलतियाँ हर दिन करते है जिनके कारण होठ गुलाबी गुलाबी नहीं हो पाती है सस्ते लिप बोम लिप्स को जला देती है इससे तो अच्छा गुलाब जल है ( gulab jal ke fayde for lips ) यह आपके लिप्स को काले होने से बचाए रखती है और उसे डैमेज होने से बचाती है |

गुलाब जल के फायदे आँखों के लिए ( gulab jal ke fayde for eyes )

गुलाब जल के खास गुर्ण होने के कारण आँखों में दर्द और और पानी आने की समस्या को ठीक करता है दो बूंद गुलाब जल gulab jal ke fayde for eyes आँखों में डालने से आखों की गंदगी साफ़ कर देता हो | 

गुलाब जल के फायदे, gulab jal ke fayde, gulab jal ke fayde for skin इसके अलावा भी है जो नीचे आपको बता रहे है 


गुलाब जल के जबरदस्त फायदे ( gulab jal ke fayde for skin in hindi )

क्या आप gulab jal ke fayde के बारे में जानते है अगर नहीं जानते है तो चलिए हम आपको बताते है | की गुलाब जल का उपयोग करने से क्या फायदे होते है |

1. कोई भी अच्छी मसाज क्रीम के साथ गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की डार्क सर्कल गायब हो जाता है इसका उपयोग week में 3 से 4 दिन उपयोग कर सकते है और रात को गुलाब जल रोज लगाकर सोने से सुबह चेहरे पर निखार आ जाता है |  

2. गुलाब जल लगाने से चेहरे पर तुरंत freshness आ जाता है गुलाब जल का खुशबू बहुत अच्छा होता है यह आपके दिमाग को शांत करता है | और gulab jal में ग्लिसरीन के साथ मिल़ाकर रात को लगाने से चेहरा चमक उठता है |

3. गुलाब जल में रात को मुल्तानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे का डार्क सर्कल और पिम्पल remove हो जाता है आखों की के आगे काले घेरे पर लगाकर मसाज हल्क हाथो से करने से कुछ ही दिन में काले घेरे हटने लगते है 

4. रोज gulab jal में रुई भिगोकर स्किन को साफ़ करने से चेहरे से गंदगी बाहर हो जाता है और चेहरे के पोर को खोल देता है ऐसा रोज रात को करने से चेहरे पर चमक आने लगता है यह एक टोनर का काम करता है यह चेरहे की झुरियो को कम करके चेहरे पर कसाव लाता है |

5. यदि आपका चेहरा काला है साफ़ नहीं है और चेहरे को क्लीन करना चाहते है तो gulab jal आपके चेहरे के लिए बहुत बढ़िया है इसका प्रयोग मुल्तानी मिट्टी के साथ करने से कुछ ही हफ्तों में चेहरे पर चमक आ जाता है |


गुलाब जल लगाने के नियम

गुलाब जल लगाने के लिए सबसे अच्छा समय होता है की आप चेहरे को अच्छे से धोकर रात को लगाये यह समय सबसे अच्छा होता है इस समय गुलाब जल लगाने से चेहरे को अछे से साफ़ करता है और इस प्रक्रिया के बीच कोई धुल - मिटटी नहीं आता है ताकि gulab jal चेहरे पर अपना काम आसानी से कर सके यदि आप रात को गुलाब जल नहीं लगा सकते है तो दिन मे तभी लगाये जब आप 2 घंटे तक रूम में ही रहे | 

गुलाब जल चेहरे को तभी साफ़ करता है जब उसमे कोई रुकावट ना पड़े इन नियमो के अनुकूल गुलाब जल को लगाने से चेहरा natural तरीके से चेहरे पर ग्लो आ जाता है |

सलाह -

Gulab jal ke fayde के फायदे कितने सारे है आपको बता दिए है आपको बता दे की जब भी आप गुलाब जल ख़रीदे तो पतंजलि आयुर्वेदिक ही ख़रीदे क्योकि उसमे कैमिकल नहीं मिलायी गयी होती है   

. स्मार्ट बनने के छोटे - छोटे टिप्स |

और नया पुराने