Chehre ko chamakdar kaise banaye 5 Best tips [ चेहरे को चमकदार कैसे बनाये ]
Chehre ko chamakdar kaise banaye [ चेहरे को चमकदार कैसे बनाये ] चेहरे को गोरा और सुन्दर बनाने के लिए ( how to make face glow ) आप क्या कुछ नहीं करते है इसके बावजुद भी आप चेहरे को चमकदार नहीं बना पाते है चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आप कई तरह के क्रीम का उपयोग करते है |
इससे आपका चेहरा कुछ समय के लिए ही चमकदार होता है पर हमेशा face पर glow नहीं होता है, चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के लिए आपको रोजाना चेहरे पर ध्यान देना होगा तभी चेहरे को चमकदार बना पायेगे |
आपका चेहरा चमकदार तभी दिखेगा जब आप चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय रोज करेगें, सिर्फ एक दिन ब्यूटी टिप्स chehra chamakdar नहीं होता है, chehre ko chamakdar kaise banaye gharelu upay ( how to make face glow ) बताने वाले है |Chehre ko chamakdar kaise banaye
चेहरे को चमकदार कैसे बनाये ( How to make face glow )
चेहरा चमकदार न होने का कारण
चेहरे को चमकदार कैसे बनाये ( chehre ko chamakdar kaise banaye ) जानने से पहले यह जानिए की चेहरा चमकदार न बनने का कारण क्या है |
- कैमिकल युक्त क्रीम व फेस वाश लगाना
- सप्ताह में मसाज नहीं करना
- खान - पान का ध्यान नहीं रखना
- मसालेदार व ऑयली खाना
- त्वचा को पोषण विटामिन सी, ई नहीं देना
- गुस्सा ज्यादा करना व गुस्से में भोजन करना
- खुश न रहना
इसी के वजह से आपका चेहरा चमकदार नहीं बनता है | जब आप चेहरे को सुंदर बनाने के लिए एक अच्छी दिनचर्या बना लेगे | तब आपके चेहरे पर ऐसे ही प्राकतिक रूप से चेहरे पर चमक आने लगेगा फिर आप कुछ भी चेहरे पर लगायेगे तो आपका चेहरा गोरा होने के साथ चमकदार भी बनने लगेगा | चेहरे पर चमक लाने के लिए चेहरे को हैपीनेस की बहुत जरूरत होती है |
" चेहरे को साफ़ करने के लिए आप क्रीम का उपयोग करके चेहरे को चमकदार बना लेगे लेकिन चेहरे पर असली चमक तब आता है जब आपके चेहरे पर हैपीनेस होता है हैपीनेस से आप चेहरे के अनेक प्रॉब्लम को ऐसे ही दूर कर सकते है | "
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए क्या करे ( Chehre ko chamakdar kaise banaye )
चेहरे चमकदार न बनने का कारण जानने के बाद अब आपको चेहरे को स्मार्ट कैसे बनाये ( chehre ko smart kaise banaye ) बताते है सुंदर चेहरा तभी बनता है जब आपके खान - पान पर ध्यान होता है जो आप खायेंगे वही चेहरे पर दिखेगा स्वस्थ भोजन करने से पेट साफ होता है जिससे की कई समस्या दूर होती है |
चेहरे को गोरा और चमकदार बनाने के लिए चेहरे पर रोज मलाई लगाये मलाई चेहरे को चिकना बना देता है चेहरे को आकर्षण बनाने के लिए यह घरेलू उपाय बहुत काम के होते है इसके रिजल्ट थोड़े लेट में मिलते है लेकिन यह चेहरे को इतना चकमदार बना सकते है जितना क्रीम लगाने से नही कर सकते है चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के लिए इन 5 उपाय को जरुर अपनाए |
1. चेहरे को चमकदार बनाने के लिए मसाज करे
मसाज करने से चेहरे की सफाई होती है जिसे आपको सप्ताह में एक बार जरुर करना चाहिए किसी अच्छी क्रीम जिसमें कैमिकल की मात्रा ज्यादा न हो उससे मसाज अपने फेस का कराये चेहरे पर मसाज न होने के कारण ही दाग धब्बे होने लगते है |
चेहरे के लिए मसाज क्रीम होना चाहिए मसाज करने से चेहरा चिकना और मुलायम होता है और चेहरा गोरा होता है मसाज करने से चेहरे की गन्दगी साफ हो जाता है |
2. चेहरे को चमकदार बनाने के लिए फेस पैक लगाये
chehre ko chamakdar kaise banaye gharelu upay इसके लिए आपको फेस पैक लगाना चाहिए इससे चेहरे को राहत मिलता है फेस पैक चेहरे की सभी गंदगी को साफ़ करता है और त्वचा को हेल्थी बनाता है घर पर पेस्ट बनाकर रात मे चेहरे पर लगाए |
पेस्ट को चेहरे पर लगाने से दाग - धब्बे मिट जाते है फेसपैक चेहरे को साफ़ करने के बेस्ट उपाय है या फिर चेहरे को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा का जेल लगाये यह चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है इसके कुछ दिन ही चेहरे पर लगाने से चेहरा बहुत मुलायम और चिकना हो जाता है |
इसे भी पढ़े - मुहासों के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है
3. चेहरे को चमकदार बनाने के लिए स्ट्रीट करवाये
तुरंत चेहरे को साफ़ और सुन्दर बनाने के लिए चेहरे को street करवाये यह करवाने से चेहरे के जितने छोटे बाल होते है वो साफ हो जाते है स्किन का मजाज हो जाता है दाग धब्बे दबने लगते है चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए स्ट्रीट जरुर करवाना चाहिए स्ट्रीट करवाने से चेहरे पर नेचुरल तरीके से चमक आ जाता है |
4. चेहरे को चमकदार बनाने के लिए Chocolate खाए
चेहरे को पोषण देने के लिए और चेहरे को गोरा चमकदार बनाने के लिए chocolate खाए चेहरे को चमकदार बनाने के लिए chocolate में बहुत से पोषक तत्व होते है जो चेहरे की स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है यह स्किन को मूलायम और चिकना बनाता है |
5. चेहरे को चमकदार बनाने के लिए फलो का सेवन करे
चेहरे का कालापन दूर करने के लिए और चमक त्वचा के लिए फलो का सेवन करे फलो में मौसमी का जूस पीने से चेहरे पर पिंपल नही होते है चेहरे से जुड़े जितनी भी समस्या होते है वो सब दूर हो जाते है लगातार 1 महिना जूस पीने से बिना कुछ किए चेहरा गोरा और चमकदार दिखने लगता है चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आप रोज एक सेव का सेवन कर सकते है |
" इतना रोजाना करने से आपका चेहरा प्राकतिक रूप से गोरा और चमकदार दिखने लगेगा | चेहरे पर चमक लाने के लिए रोज चेहरे की देखभाल करे तभी आप चेहरा सुंदर पायेगे | "
सलाह -
Chehre ko chamakdar kaise banaye आपको बेस्ट उपाय बताये है जिसे करने के बाद अपने चेहरे को बहुत ज्यादा चमकदार बना पायेगे चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए आपको इन ब्यूटी टिप्स को जरुर फॉलो करना चाहिए इसी से आप चमकदार चेहरा पायेगे |
. चेहरे का कालापन दूर करने के 7 तरीके