स्मार्ट कैसे बने - ( how to make smart boy ) आज हर कोई स्मार्ट बनना चाहता है पर बन नहीं पाते है smart बनने के लिए आप क्या कुछ नहीं करते है अच्छे कपडे पहनते है फेशवाश क्रीम परफ्यूम का प्रयोग करते है इसके बावजूद भी आप smart बन नहीं पाते है लडकिया भी उन्ही को नोटिस करती है जो स्मार्ट होते है smart banane के बहुत फायदे होते है |
जाने स्मार्ट कैसे बने 6 बेस्ट टिप्स के साथ |
. पतंजलि मोटा होने की 3 बेस्ट दवा
स्मार्ट आप किन कमियों के वजह से नहीं बन पाते है
स्मार्ट 4 वजहों से आप नहीं बन पाते है
स्मार्ट कैसे बने ( Smart kaise bane )
स्मार्ट बनना इतना भी मुश्किल नहीं है यदि आप रेगुलर स्मार्ट बनने के टिप्स को फॉलो करेगे तो आप बहुत आसानी के साथ स्मार्ट बन जायेगे स्मार्ट बनने के लिए रोज एक्सरसाइज करे इससे आपका बॉडी फिट रहेगा और आपका चेहरा हसमुख होगा सिर्फ एक्सरसाइज करने से smart banane का आधा काम इसी से पूरा हो जाता है | एक्सरसाइज करने से दिमाग एक्टिव होता है बॉडी में शेप आता है इससे आपका बॉडी सबसे अलग दिख सकता है |
स्मार्ट बनने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है आप बस यह याद रखे कि असली सुन्दरता सिंपल में है आपको ज्यादा ग्रूमिंग के बारे में नहीं पता है तो आपको ज्यादा उसके बारे में टेंशन लेने की जरूरत भी नहीं है | स्मार्ट दिखने के लिए चेहरे को smart बनाना जरुरी होता है | किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए रोज स्किन केयर रूटीन का तरीका अपनाए |
स्मार्ट बनने के टिप्स ( how to make smart boy )
स्मार्ट बनने के लिए बॉडी को फ्रेश रखे चेहरे और सर के बाल को सही ढंग से कटवाकर रखे साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखे और फेस के लिए एक अच्छा फेसवाश खरीद ले और इसे सुबह – शाम लगाये चेहरे को फ्रेश रखे अपने बालो को सेट करके रखे | कई लोगो के बाल इतने बडे होते है जो सेट भी नहीं होते है उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ता है जो smart बनने में दिक्कत पैदा करता है |
स्मार्ट बनने के लिए कपडे पर विशेष ध्यान दे कपडे ढीले पहनने से बचना चाहिए अब वो जवाना गया जब लोग कैसे भी कपडे पहनकर कही भी चले जाते थे स्मार्ट बनने में ड्रेसिंग सेन्स का बहुत बड़ा रोल होता है अब मार्डन जवान आ गया है इसके अनुसार चलेगे तो ज्यादा बेहतर होगा |
स्मार्ट बनने के 6 सिंपल ग्रूमिंग टिप्स
1. चेहरे
को साफ़ रखने के लिए स्किन को न छुए इससे कई प्रकार के पिम्पल को बढ़ावा मिलता है और सही खान – पान रहेगा तो आपके चेहरे पर अपने आप ही लाईट आने लगेगा |
2. Smart kaise bane इसके लिए उन चीजो से खुद को दूर रखे जो आपके सेहत को
बिगाड़ते है और अपनी दिनचर्या सुधारे जब तक आपका दिनचर्या सही नहीं रहेगा आप कुछ भी कर
ले आपके स्मार्ट बनने में कमी आता रहेगा |
3. एक अच्छा प्राकतिक खूबसूरती पाने के लिए अपने रोजमर्रा की जीवन को सुधारना होगा तभी कुछ कर पायेगे अगर अपने बॉडी को फिट रखते है तो आपको कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगा चेहरे की चमक अपने आप आने लगेगा जो smart बनने में मेन रोल होता है |
4. स्मार्ट बनने के लिए बहुत से क्रीम का प्रयोग करते है उन्हें लगाते है बिना यह जाने की यह क्रीम चेहरे के लिए ठीक है या नहीं है | अगर आप क्रीम लगाते है तो अच्छा ब्रांड का लगाये ताकि आपके चेहरे को नुकसान न पहुचाये |
" बॉडी में
सुबह की हवा लगने से बॉडी में उर्जा का संचार होने लगता है और हमारे खून की सफाई
होने लगता है अगर exercise करना नही चाहते है तो सुबह टहलना शुरु कर दे कोशिश करे की 10 PM तक सो जाये और 6 AM तक जग जाये यह हमारे body के लिए बहुत लाभदायक होता है इतना करने से smart kaise bane आपके सारे डाउट clear हो जायेगे | "
जाते - जाते
स्मार्ट बॉय कैसे बने - ( how to make smart boy ) के बारे में बता दिया है उम्मीद है दोस्तों smart kaise bane आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा यदि पोस्ट से जुढ़े आपके कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे और अपने मित्रो के साथ share करना न भूले |