ज्यादा दवा खाने से क्या नुकसान होता है? कितना दवा खाना चाहिए

ज्यादा दवा खाने से क्या नुकसान होता है | ज्यादा दवा खाने से क्या नुकसान | ज्यादा एंटीबायोटिक खाने के नुकसान | पेन किलर खाने के नुकसान | दवा खाने से क्या होता है | 

आज हम बात Jyada Dawa Khane Ke Side Effect के बारे में बताने वाले हैं अगर आप ज्यादा दवा का सेवन करते हैं और ज्यादा दवा खाने से क्या क्या नुकसान होता है खोज रहे हैं, तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको ज्यादा दवा खाने के नुकसान के बारे में बतायेंगे | जिसे आप जानकर चौक जायेंगे |

ज्यादा दवा का सेवन करने से किडनी का बहुत डर रहता हैं क्योंकि किडनी ही दवा को बाहर निकालने का काम करती हैं इस बीच दवा किडनी को नुकसान पहुँचा सकता हैं |

नीचे आपको ज्यादा दवा खाने के नुकसान क्या हो सकते हैं पूरी जानकारी एक एक करके देने वाले हैं तो चलिए बिना समय गवाए ज्यादा दवा खाने से क्या नुकसान होता है जानते हैं |

ज्यादा दवा खाने से क्या नुकसान होता है

ज्यादा दवा खाने से कैसे बचे

ज्यादातर लोग दवा पेन किलर के लिए ही खाते हैं पर कुछ लोग पेन किलर दवा के आदि बन जाते हैं इससे बचने के लिए आपको अंग्रेजी दवा के बजाय आयुर्वेदिक दवा खाने की आदत डालना चाहिए |

आयुर्वेदिक दवा दर्द को जड़ से ख़त्म करने के साथ दवा खाने का नुकसान भी नहीं होता हैं आयुर्वेदिक दवा में सिर्फ जड़ी बूटी का ही मिश्रण होता है, तो इस तरह आप ज्यादा दवा खाने के नुकसान से बच सकते हैं |

ज्यादा दवा खाने से क्या नुकसान होता हैं? - Jyada Dawai Khane Ke Nuksan )

आज के इस आधुनिक समय हर कोई दवा का आदि हो गया हैं लोगों को पता नहीं हैं की ज्यादा दवा खाने से क्या क्या नुकसान होते हैं |

पेट में गैस बनना

अंग्रेजी दवा mg के ऊपर मिलता जो बहुत ही पॉवर फुल होता है यदि 300 mg से ऊपर के दवा को खाया जाए तो इससे शरीर में गर्मी होने लगता हैं और इससे ऊपर का दवा ज्यादा खाने से पेट में हमेशा गैस बना रहता हैं पेट ठीक से साफ़ भी होना बंद हो जाता है |

दिमाग डिस्टर्ब रहना

ज्यादा दवा खाने से दिमाग डिस्टर्ब रहता है चिडचिडापन बढ़ जाता है किसी का कोई बात बरदास नहीं होता है इस तरह से दवा खाना दिमाग को रोगी बना देता है आप हर चीज को भूलने लगते है और सोचने समझने की शक्ति कमजोर हो जाता है |

स्किन प्रॉब्लम होना

ज्यादा दवा खाने से आपको स्किन प्रॉब्लम देखने को मिलता है स्किन काला पढ़ जाता है आप कम समय में ही बूढ़े दिखने लगते है चेहरे की स्किन में झुरिया पड़ जाती है |

किडनी

बिना डॉक्टर की देख रेख में लम्बे समय तक दवा खाने से किडनी पर असर पड़ता हैं जो आगे चलकर खराब भी हो सकता हैं | लम्बे समय तक जो बिना जानकारी के कई एंटीबैटिक होती जो आप हर चीज में सेवन करते हैं ऐसे दवा का सेवन करने किडनी डैमेज का खतरा बढ़ जाता हैं | 

स्टेमिना की शिकायत

ज्यादा दवा खाने के नुकसान यह देखा गया है कि जो लोग भी ज्यादा दवा खाते है उनके शरीर में ताकत नही रहता है उनके अन्दर स्टेमिना की कमी हो जाता है शरीर पूरी तरह कमजोर हो जाता है ज्यादा दवा और कई दिनों से दवा खाना खून को जलाता है जिससे शरीर का एनर्जी पूरी तरह ख़त्म हो जाता है | 

सलाह -

इस आर्टिकल में हमने आपको ज्यादा दवा खाने के नुकसान के बार में बता दिए हैं उम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा | इस आर्टिकल को सोशल मिडिया पर भी शेयर करें ताकि और लोगों को पता चले की ज्यादा दवा खाने से क्या क्या नुकसान होता हैं |

और नया पुराने