kaju ke fayde 7 most profit - काजू खाने के फायदे
kaju ke fayde 7 most profit - काजू खाने के फायदे | काजू सबका पसंदीदा ड्राई फ्रूट है ऐसे में जब ड्राई फ्रूट की बात हो और kaju का जिक्र ना हो ऐसा तो हो नही सकता है kaju बहुत ही टेस्टी और पसंद किये जाने वाला नट्स है इसका बहुत ज्यादा उपयोग रेसिपिस मे करते है ताकि भोजन का स्वाद बढ़ जाए kaju ke fayde लेने के लिए कब और कितना खाना चाहिए आज के इस आर्टिकल में जानेगे |
इस आर्टिकल में हम आपको kaju khane ke fayde अनगिनत बतायेगे जिनको जानकार आप हैरान हो जायेगे kaju के बारे मे पूरी जानकारी जानने के लिए आपको पोस्ट ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा इस पोस्ट मे काजू से रिलेटेड सभी जानकारी दी गयी है |
Kaju ke fayde लेने के लिए उचित मात्रा में सेवन करना चाहिए ताकि शरीर को यह अच्छी मात्रा में पोषण दे सके |
विषय सूची -
1. काजू खाने से क्या होता है
2. काजू खाने के 7 बेस्ट फायदे
. काजू वर्कआउट के लिए फायदेमंद है
. काजू खाने से स्किन प्रॉब्लम को दूर कर सकते है
3. काजू को कैसे और कितना खाना चाहिए
4. काजू खाने के नुकसान
काजू खाने से क्या होता है
काजू को आप कैसे भी खा सकते है यह हर हाल में पोषण देने वाला होता है काजू को खूब पकवानों में शामिल किया जाता है इससे भोजन का टेस्ट भी बढ़ जाता है काजू खाने से शरीर के सभी अंगो को अच्छी मात्रा में पोषण मिल जाता है |
इसके सेवन से शरीर मे एनर्जी लेवल अच्छा रहता है काजू खाने से बॉडी का रंग गोरा और साफ होने लगता है क्योकि इसमे अच्छी मात्रा मे विटामिन होते है |
यदि रोज काजू को खाया जाए तो स्टेमिना पॉवर पढ़ जाता है काजू को आप दूध में मिलाकर पी सकते है आप काजू को कैसे भी खाए [ kaju ke fayde ] आपको हर हाल मे मिलने वाला है |
काजू खाने के 7 बेस्ट फायदे
1. kaju ke fayde से हड्डियो को मजबूती मिलता है जो जोड़ो और हड्डियो के रोगों से परेशान होते है उनको काजू का सेवन जरूर करना चाहिए |
2. काजू खाने से चेहरे का रंग गोरा और सॉफ्ट होने लगता है जिनके तबियत ठीक नही रहते है उनको चाहिए कि इसका सेवन जरूर करे |
3. काजू बॉडी को फिट और तंदुरुस्त रखता है अगर आप ये सोच रहे है कि कुछ सिम्पल तरीके से बॉडी को फिट रख सकते है तो सिर्फ kaju से अपने दिन का शुरुआत करके अपने बॉडी को फिट कर सकते है |
4. जो लोग दुबले - पतले होते है उनके लिए ये सही होता है क्योकि इसमे बहुत ज्यादा फैट होता है अगर आप वजन बड़ाना चाहते है तो आपको काजू जरुर खाना चाहिए
5. काजू मांसपेशियों को मजबूती देता है अगर काजू को रेगुलर सही मात्रा मे सेवन करे तो आपको ये शरीर को एक गुड लूकिंग बना सकता है |
6. Kaju ke khane से छोटी - छोटी रोगों से आप दूर हो जायेगे जो हर किसी को बहुत आसानी से हो जाता है kaju khane ke fayde से सिर दर्द, जुखाम, बाल झड़ना इन सबको दूर कर सकते है |
7. काजू से आप कम समय मे ज्यादा एनर्जी प्रदान कर सकते है इसको आप एनर्जी बूस्टर भी कह सकते है अगर आप मेहनत वाला काम या जीम करते है तो आपको काजू का सेवन करते रहना चाहिए तभी आप अच्छे से हैंडल कर पायेंगे |
काजू वर्कआउट के लिए फायदेमंद है
अगर आप जीम करते है तो ये आपको बहुत ज्यादा फायदा देता है ये टूटे मांसपेशियों को जल्दी मरम्मत करता है जितना आप एक्सरसाइज करते है उन सबको रिकवर करने के लिए एनर्जी की बहुत ज्यादा होता है |
काजू खाने से शरीर को पोषण देने के लिए काजू फास्ट काम करता है एनर्जी के कमी से बार - बार हो रहे थकावट को दूर कर देता है |
काजू खाने के फायदे से जीम में आप भरपूर एनर्जी के साथ exercise कर सकते है काजू खाने से आप जोश और ताकत से भरपूर हो जाते है जीम में सबसे ज्यादा मायने आपका स्टेमिना रखता है इसी के बेस पर आप बडी को ग्रो कर सकते है |
काजू खाने से एक्सरसाइज करते वक़त आप थकते नही है आप लम्बे समय तक एक्सरसाइज कर सकते है |
काजू खाने से स्किन प्रॉब्लम को दूर कर सकते है
ज़ादात्तर लोगो को चेहरे के प्रॉब्लम को फेस करना पड़ता है चेहरे का रंगत यंग लोगो को ज्यादा परेशान करता है चेहरे का पिंपल दाग - धब्बे और काले घेरे ये सब होने से चेहरे का रंगत गायब होने लगता है अगर इसके बारे मे यह पता हो जाए कि यह किन वजहो से होता है तो सब ठीक हो जायेगा |
चेहरे पर विटामिन कि कमी से ही सब प्रॉब्लम होता है ऐसे मे ना जाने कितने प्रोडक्ट यूज करते है पर ये कोई काम का नही होता है काजू खाने से चेहरे पर नेचुरल तरीके से ग्लो आने लगता है काजू में मौजूद मिनरल और विटामिन स्किन के लिए काफी हेल्थी होता है |
यदि आप रोजाना काजू खाते है तो आपका बिना मेकअप का चेहरा बहुत सुन्दर हो जाएगा |
Read more - ओट्स खाने के फायदे
काजू को कैसे और कितना खाना चाहिए
काजू खाने से पहले इस बात को जरूर जान लेना चाहिए कि अगर इसको ज्यादा खाया जाय तो क्या होगा जो फायदा दे सकता है वो नुकसान भी पहुँचा सकता है |
इसीलिए कुछ भी चीज का सेवन करे तो संतुलन का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है काजू का सेवन आप रेगुलर 5 - 8 के बीच ही खाये |
ऐसे बहुत से लोग है जो काजू को यह समझकर नही खाते है की इसके सेवन से फैट बनता है और इस वजह से वो kaju खाते ही नही है kaju को उचित मात्रा में खाने से किसी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं होता है |
काजू का सेवन आप कभी भी कर सकते है इसका कोई timing नही है बस आपको आवश्यकता से ज्यादा सेवन करने से बचना है यदि सुबह जल्दी जगते है तो और भी अच्छा है चाय पीने के बजाय आप काजू खाए यह दिनभर आपको ऊर्जावान बनाये रखेगा सुबह का diet में यह ही होना चाहिए |
काजू खाने के नुकसान
हम सभी इस बात को जानते है कि जो चीज हमारे लिए अच्छा होता है अगर उसका गलत तरीके से उपयोग होने लगे तो वो ही नुकसान भी दे सकता है इसीलिए जब भी आप काजू खाये तो आपको ये पता होना चाहिए कि काजू कितना खाना चाहिए |
1. काजू मे बहुत ज्यादा मात्रा मे फैट होता है पर इसका मतलब ये नही कि आप इसको खायेंगे तो ज्यादा चर्बी वाले हो जायेंगे ऐसा बिल्कुल भी नही है |
2. जिसका वजन ज्यादा है उन्हे काजू का सेवन नही करना चाहिए या जो डाइट पर है उन्हे भी काजू नही खाना चाहिए इसके अलावा ड्राई फ्रूट मे और भी चीजे खा सकते है |
3. जो लोग पेट से ग्रसित है उनको kaju कम खाना चाहिए अगर ज्यादा इसका सेवन किये तो ये आपके पाचनशक्ति को कमजोर कर देगा जिसे आपको बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होने लगेगा |
4. अगर आपको वजन कंट्रोल मे रखना है तो काजू को ज्यादा नहीं खाए क्योकि काजू ज्यादा खाने से पेट में चर्बी बनने लगता है काजू जब भी खाये तो अपने कैलोरी के अनुसार ही खाये |
5. जो लोग जीम करते है और कटिंग या six pack बनाना चाहते है तो उनको kaju नहीं खाना चाहिए काजू में बहुत फैट होता जिसके कारण काजू आपको सिक्स पैक बनाने नहीं देगा |
" काजू प्रोटीन और एनर्जी का भरपूर श्रोत है इसका सेवन हर किसी को करना चाहिए अगर आपके पास बचट नही है तो आप इसको हफ्ते मे दो बार ही खा सकते है कितना खाना है इसके बारे मे मैं ऊपर के आर्टिकल मे बता चुका हूँ | "
Conclusion -
kaju ke fayde 7 most profit - काजू खाने के फायदे के बारे में दी गयी जानकारी आपको कैसा लगा उम्मीद है दोस्तों kaju ke fayde के बारे में आप अच्छे से जान गए होगे यदि आपके कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे |