True College Love Story in Hindi - Lifecare9x [ ट्रू कॉलेज लव स्टोरी इन हिन्दी ]
True College Love Story in Hindi - Lifecare9x [ ट्रू कॉलेज लव स्टोरी इन हिन्दी ] हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सब आज मैं आपको एक रोमांटिक कपल love स्टोरी share करने वाला हूँ यह एक रियल love story है |
जिसे college के टाइम एक सूरज नाम के लड़के को बहुत ही सुन्दर लड़की से love हो जाता है पर कभी कह नहीं पाता है दोनों आपस में मिलते - जुलते है काफी टाइम होने पर यह दोनों एक दुसरे से मन ही मन प्यार करने लगते है |
इन दोनों की love stories काफी अलग है इस पोस्ट में हम आपको रियल ( Love Story in Hind ) में बताने वाले है |
True College Love Story in Hindi ( रियल लव स्टोरी इन हिंदी )
प्यार का शुरुआत कुछ यु हुआ जब मैं अगस्त के मौसम में दूर के मामा के यहाँ बरेली शहर में पंहुचा तो मुझे बहुत सी लडकियों के साथ एक सुन्दर लड़की दिखी जिसे मैं देखता ही रह गया वो सभी college से ही आ रही थी |
फिर कुछ यु हुआ की मेरा बस आगे निकल गया पर मुझे उस लड़की को फिर से देखना था पर मैं देख न पाया और मैं उसी के बारे में सोचता रह गया वो दिखने में बहुत ही प्यारी थी उसका चेहरा मासूमियत से भरा था |
मुझे उससे first sight love हो गया था मुझे समझ में नहीं आ रहा था की मैं उससे कैसे मीलू जब मैं मामा के यहाँ पंहुचा तो सबसे मिला सब मुझे देखकर बहुत खुश थे क्योकि मामा के यहाँ मुझे बहुत ही love किया जाता था सब मुझे बहुत मानते थे पर मैं खुश नहीं था |
Best love stroy in hindi ( रियल लाइफ रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी )
मैं यह बात एक लड़के को बताया जो मेरा मामा के यहाँ का दोस्त था वो मुझे बहुत मानता था उसके अन्दर एक बात था जो मैं आपको बता रहा हूँ उसके पास जब पैसा रहेगा तभी मेरे साथ घूमेगा नहीं तो नहीं घूमेगा | जब मैं अपनी love के बारे में बताया तो उसने कहा की एक बार उसी टाइम जाकर देख लो |
मुझे उसकी बात बहुत अच्छी लगी मैं कल उसी टाइम उसे देखने अपने दोस्त के साथ निकल गया पुरे 1घंटा इन्तजार किया पर वो दिखी ही नहीं उसके साथ जो लडकिया थी वो ही दिखी |
फिर मैं अगले दिन भी गया फिर वो नहीं दिखी लगातार 4 दिन जाने के बाद भी वो जब नहीं दिखी तो मैं जाना ही बंद कर दिया |
उसका चेहरा मेरे लिए भूल पाना मुश्किल था उसको देखने के लिए मैं घर पर कम और बाहर अपने दोस्त के साथ ज्यादा रहने लगा कि कही वो दिख जाए |
Read more - लड़की कैसे पटाये
Love story in hindi new Best love story in hindi
उस लड़की को देखे आज 13 दिन हो गए थे मेरा दोस्त कहने लगा की कौन सी लड़की है जिसके लिए तू इतना खोया रहता है चल आज फ़ुटबाल खेलने चलते है हमारे घर के पीछे एक बड़ी ग्राउंड है जहा पेड़ पौधे भी है |
वही हम खेल रहे थे मैं काफी थक गया था तो आराम करने लगा और मैं अपने माथे से पसीना को पोछकर फेका तो मेरा ध्यान ऊपर की और गया तो सामने छत पर लड़की दिखी जो वो ही college वाली लड़की थी |
मैं बहुत खुश हुआ मेरे मन में कई तरह के सवाल उठने लगा आखिर इस चीज को क्या कहेगे जिसे मैं इतना धुडा वो नहीं मिली और यह मेरे बगल में ही मिली मैंने बताया अपने दोस्त को तो वो बोला ये ये तो प्रिया है |
मैंने कहा यार यह तो बहुत ही सुन्दर है फिर उसकी नजर मेरे पर थोड़ी टाइम के लिए पड़ी और वो चली गयी मैंने अपने दोस्त से उसके बारे में पूछा की क्या उसका कोई बॉयफ्रेंड है तो उसने बताया नहीं है |
मैं कहा अपने दोस्त से की इसके पीछे तो बहुत पड़े होगे तो दोस्त ने कहा हां पड़े तो है एक तो इसे घर तक चला आ जाता है देखने के लिए मुझे यह सुनकर बुरा नहीं लगा क्योकि प्रिया थी ही इतनी सुन्दर जिसे कोई भी बार - बार देखना चाहेगा |
उसका घर एक घर के बाद मेरा घर था उसका एक भाई भी था जो हम लोगो के साथ रहने लगा उससे ज्यादा बात होने लगा फिर मैं एक दिन उसके घर के पास से ही जा रहा था की प्रिया मुझे पुकारी और कही की मेरा भाई आपको बुला रहा है |
Love story in Hindi best college love story
मैं सोचने लगा की यह इतनी सुंदर है और इसको जरा सा भी घमंड नही है यह सीधे मुझे बात की | प्रिया के कहने पर मैं उसके घर मे चला गया और उसके भाई से मिला हम दोनो काफी समय तक एक दूसरे के साथ रहने लगे प्रिया का भाई जिसे सब छोटू कहकर बुलाते थे |
मैं अक्सर उसके साथ उसके घर पर जाने लगा जिसे थोडा बहुत प्रिया से भी बात हो जाता था लेकिन मेरा सारा ध्यान प्रिया पर ही रहता था प्रिया के घर में जाने के बाद उसके घर वाले मुझे सब जानने लगे की मैं कैसा हू कुछ बाते को लेकर प्रिया भी मुझसे बाते करने लगी थी |
हम दोनों जब भी मिलते बहुत बात करते थे मुझे प्रिया से बाते करते वक़्त पता चला की जिस दिन मैं प्रिया को देखा था उसके ठीक एक दिन बाद प्रिया अपने फूफी के यहाँ चली गयी थी |
इसी कारण हम अगल - बगल होने के कारण उसे देख नहीं पाया छोटू के चलते मेरा बात प्रिया से भी होने लगा था प्रिया और उसके घर वाले मुझसे बिलकुल फ्रेंकली बात कर लेते थे मैं सबको हसाता था हमेशा फनी बाते करता था इसी कारण प्रिया भी मुझसे थोडा बहुत मजाक करने लगी थी |
प्रिया में बहुत से गुर्ण थे जैसे कि वो बहुत सुन्दर और मासूम थी पढने मे तेज थी और गाना भी बहुत अच्छा गाती थी और घर का सारा काम भी बहुत अच्छे ढंग से करती थी एक लड़की में जो गुर्ण होना चाहिए प्रिया में सारे गुर्ण थे इसी वजह से मैं प्रिया से बहुत love करने लगा था
पुरे एक महीने बीत जाने के बाद मुझे फिर अपने घर आना पडा मुझे जाने का मन बिलकुल नहीं था पर आना पड़ा मेरे पास मोबाइल था नहीं की जिसे प्रिया से बात कर सकू यह उस समय की बात है जब लडको के पास बहुत कम मोबाइल होता था |
काफी टाइम बीत जाने के बाद मैं फिर किसी तरह अपने दूर के मामा के यहाँ पहुचा जून के महीने में हलाकि काफी टाइम हो गया था जब मैं पहुचा बरेली और शाम को जब उससे आमने सामने मुलाकात हुआ तो मैं ही बोला की कैसी हो प्रिया उसने कहा ठीक हूँ |
Read more - किसी को अपना दीवाना कैसे बनाये