Patanjali gora hone ka 5 best sabun | ( पतंजलि गोरा होने का साबुन ) - Lifecare9x

पतंजलि गोरा होने का साबुन | पतंजलि की सबसे अच्छी साबुन कौन सी है? चेहरे को गोरा करने वाला साबुन कौन सा है? | त्वचा को गोरा करने के लिए कौन सा पतंजलि साबुन सबसे अच्छा है? कौन सी साबुन से गोरे होते हैं? गोरा होने का साबुन का नाम | चेहरा साफ करने वाला साबुन का नाम | Patanjali soap list in Hindi

अगर आप उनमें से एक हैं जो पतंजलि गोरा होने का साबुन खोज रहे हैं और पतंजलि का कौन सा साबुन अच्छा होता है? तो इस आर्टिकल में आपको एक से एक गोरा होने का साबुन का नाम बताने वाला हूँ |

मार्केट में बहुत सारी गोरा होने का साबुन उपलब्ध हैं लेकिन उन साबुन में PH और कैमिकल का इतना अधिक मात्रा होता है कि शुरू में चेहरे का चमक बढ़ाता है लेकिन बाद में स्किन खराब कर देता हैं |

अपने चेहरे पर कौन सा साबुन लगाना चाहिए चेहरा साफ करने वाला साबुन का नाम क्या हैं जिसे लगाने से त्वचा गोरा होने लगता हैं | तो चलिए पतंजलि गोरा होने का साबुन का नाम जानते हैं |

( पतंजलि गोरा होने का साबुन ) patanjali gora hone ka sabun

पतंजलि में 5 बेस्ट साबुन है जिसका सुगंध बहुत अच्छा हैं आपको जरूर इन साबुन को गोरा होने के लिए लगाना चाहिए जिस पतंजलि साबुन के बारे में आपको बताने जा रहे है उसे लगाने के बाद आपका स्किन गोरा होने लगेगा |

पतंजलि गोरा होने का साबुन में क्या होता हैं?

दोस्तों पतंजलि का साबुन बाबा रामदेव के बताये अनुसार पतंजलि साबुन में किसी प्रकार का कोई कैमिकल नहीं मिलाया गया है | पतंजलि साबुन में सिर्फ आयुर्वेदिक हर्ब्स को मिलाया गया हैं |

जिसे 5 साल का बच्चा भी लगा सकता हैं यह साबुन स्किन क्लींजर का काम करता है बाकि जो साबुन होते है वो टॉयलेट साबुन होते है आयुर्वेदिक साबुन सिर्फ त्वचा को क्लीन करने के लिए बनाया जाता है |

इसीलिए पतंजलि साबुन में दूध, हल्दी, एलोवेरा, बेसन और विभिन्न घरेलु सामग्री मिलाया जाता हैं |

सांवलापन दूर कैसे करें

पतंजलि गोरा होने का साबुन का नाम ( Patanjali gora hone ka Sabun )

पतंजलि में बहुत सारा साबुन है यदि आप बिना जानकारी के कोई भी साबुन लगाते हैं तो उसका कोई फायदा नहीं हैं | पतंजलि में कुछ ही साबुन है जो बेस्ट है बाकी सब बेकार है | क्योकि मैंने खुद पतंजलि का कई सारा साबुन लगाया हैं जिसमे से कुछ ही साबुन पसंद आया हैं, जो आपके साथ share कर रहा हूँ |

इस साबुन को लगाने से आपको किसी प्रकार का कोई त्वचा संबंधी समस्या नहीं होता हैं आप इस साबुन को बेफिक्र होकर चेहरे पर लगा सकते हैं |

 Patanjali Gora Hone Ka Sabun सबसे अच्छा कौन सा हैं चलिए एक - एक करके जानते हैं, जिसे नहाने के लिए सबसे अच्छा साबुन माना जाता हैं |

आयुर्वेदिक चीजे बहुत धीरे - धीरे काम करती हैं पर इसका असर जरूर होता हैं अगर आप नियमित आयुर्वेदिक साबुन से नहाते हैं तो आपकी त्वचा गोरा होने लगता है | 


1. पतंजलि सौन्दर्य क्रीम बॉडी क्लींजर साबुन

पतंजलि गोरा होने का साबुन सौन्दर्य बॉडी क्लींजर साबुन डव साबुन की तरह हैं | लेकिन इसमें दूध मलाई व जड़ीबुटियों को Ingredients किया गया हैं जिसे क्लींजर साबुन कहते हैं | 

यह साबुन 75g का 40 रूपये में मिलता हैं पतंजलि सौन्दर्य साबुन डव के मुकाबले बहुत अच्छा होता हैं यह स्किन को मुलायम और आयली स्किन को कण्ट्रोल करता हैं जिससे त्वचा का रंग साफ़ होता हैं |

पतंजलि सौन्दर्य साबुन सुगंध की बात करें, तो इसका सुगंध लाजवाब हैं, इसमें ingredients दूध मलाई, एलोवेरा , सुहागा, वशद भस्म, रफ्टिक भस्म मिलाया गया हैं, जो त्वचा को गोरा करता हैं और साथ ही  चेहरे की झुरियाँ को हटाता हैं यह त्वचा को हाईड्रेड रखता है |

2. पतंजलि माय्सोर सुपर सैंडल बॉडी क्लींजर साबुन  -पतंजलि गोरा होने का साबुन

पतंजलि गोरा होने का साबुन माय्सोर सुपर सैंडल साबुन चंदन को मिलाकर बनाया गया हैं | जो दिखने में बेहद आकर्षण होता है यदि अपने आप चेहरे को मुलायम और साफ़ करना चाहते हैं, तो इस साबुन का इस्तेमाल कर सकते है, इस साबुन का प्राइस 75g का 39 रूपये है |

माय्सोर सुपर सैंडल साबुन 100 प्रतिशत ऑयल से बना हैं अगर आप गोरा होने का साबुन लगाना चाहते हैं | तो यह आपकी त्वचा के लिए अच्छी है इसमें चंदन का तेल और एलोरा का जेल मिलाया गया हैं जो त्वचा को गोरा करने के साथ स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है |

3. पतंजलि पंचगव्य कांति साबुन

दोस्तों पतंजलि गोरा होने का साबुन पंचगव्यं एक ऐसा साबुन हैं, जिसमे गोऊ मूत्र मिलाया गया है | इसके साथ इसमें और भी चीजे ingredients किया गया है |

. शुंध सुहागा

. तुलसी

. आवंला

. एलोवेरा

. गोघृत

. गो मूत्र

. हल्दी

. नीम

. गिलोय

. आमाहल्दी

इस साबुन को लगाने के बाद स्किन का रंग साफ़ होने लगता है और दाग धब्बे व पिम्पल को remove करता है | यह साबुन 150g का 28 रुपये में मिलता है |

4. चन्द्रिका आयुर्वेदिक साबुन - Patanjali Gora Hone Ka Sabun

पतंजलि गोरा होने का साबुन चन्द्रिका एक ऐसा आयुर्वेदिक साबुन है जिसे हाथो से बनाया गया है यह sabun स्किन को क्लीन और क्लियर रखता है | चन्द्रिका साबुन 75 year पुराना साबुन है जो सबसे ज्यादा युज इंडिया के साउथ में किया जाता है इस साबुन का expiry डेट 3 years है |

जिन लोगो के स्किन पर पिम्पल है दाग है स्किन आयली है उनको इस साबुन का use करने से बहुत फायदा मिलता है, जिन लोगो का स्किन ड्राई व रफ है तो उन लोगों को use नहीं करने की सलाह दी जाती है | चन्द्रिका साबुन wipro का प्रोडक्ट है इसमें TFM: 75 % है यह साबुन 25 रुपये मे भी मिलता है और बढ़ा पैक 125g का 40 रुपये में मिलता है |

चन्द्रिका साबुन में ingredients है नारियल, नीबू के छिलके, चंदन, जिंजर, आरेंज, पचौली जैसे महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक आयल को मिलाकर हैंडमेड साबुन है | नियमित रूपा से चन्द्रिका साबुन को लगाने से पिगमेंटेशन ,काले घेरे, दाग धब्बे, को चेहरे से हटाकर प्राकतिक रूप से चेहरे को साफ़ और चमकदार बनाता है |

5. संतूर सैंडल टर्मरिक सोप

पतंजलि गोरा होने का साबुन संतूर सैंडल टर्मरिक साबुन पतंजलि का भी आता है पर आप पतंजलि संतूर टर्मरिक साबुन न लगाये उसे लगाने से कोई फायदा नहीं होता है | क्योकि ग्राहकों के अनुसार पसंद नहीं किया गया है इसीलिए संतूर सैंडल टर्मरिक सोप जो एक बार युज कर लेता है |

वो दोबारा नहीं खरीदता है | दोस्तों patanjali gora hone ka sabun में आप patanjali का साबुन न युज करे | बल्कि wipro का संतूर टर्मरिक सोप ही इस्तेमाल करे यह gora hone ka sabun है इसके नियमित युज से आप अपने त्वचा के रंग को साफ़ कर सकते है |

कुछ लोग गोरा होने के लिए बहुत साबुन लगाते है वे जान ही नहीं पाते है की कौन सा gora hone ka sabun होता है और पूछते है कि gora hone wala sabun ka naam क्या है, पर यदि आप गोरा होना चाहते है तो आप संतूर साबुन को भी लगा सकते है जो चंदन और हल्दी को मिलाकर बनाया गया है | 

संतूर सैंडल टर्मरिक सोप 2nd ग्रेड साबुन है जो यही सबसे बड़ी इसकी कमी है इसीलिए मैं इसको न. 5 पर रखे है इसका TFM 72 % है इसका amazon पर रेटिंग 42 है इसका प्राइस 100g 42 रुपये का होता है | इसमें चेहरे को ज़वा और सुन्दर बनाने में असरदार आयुर्वेदिक जडीबुटी मिली हुयी है |


चेहरे को गोरा बनाने के लिए फेसपैक

यदि आप गोरा होने के लिए साबुन लगा ही रहे है तो आप एक और काम कीजिये ताकि आपका चेहरा एक दम से गोरा हो जाए | इसके लिए आप नियमित रूप से साबुन लगाकर नहाने के बाद पतंजलि का फेस पैक लगाए | 

इसमें आप मुल्तानी मिटटी गुलाब जल के साथ लगाए ऐसा करने से आप 100 % गोरा हो जाएगे यह एक नेचुरल तरीका गोरा होने के लिए है जिसको युज करने के बाद gora hone ke liye koun sa sabun lagaye दुबारा नहीं पुछेगे |

सलाह -

पतंजलि गोरा होने का साबुन के बारे में बता दिया है उम्मीद है आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आयुर्वेदिक साबुन लगाने से त्वचा सेफ और सुरछित होता होता जो हर पर प्रकार के त्वचा इन्फेक्शन से बच जाते है |

और नया पुराने