शहर में कौन सा बिजनेस करें? शहर में सबसे सफल बिजनेस कौन सा है?

शहर में कौन सा बिजनेस करें? शहर में कौन सा बिजनेस शुरू करें? शहर में सबसे सफल बिजनेस कौन सा है? शहर में कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें? How to do business in the city in Hindi? Which are the successful businesses in the city in Hindi?

आज हम शहर में बिजनेस कैसे शुरू करें पर बात करने वाले हैं अगर आप एक बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं और शहर में सबसे सफल बिजनेस कौन सा है खोज रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको 10 ऐसे शहर में बिजनेस करने वाला बताएँगे जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं |

आज के समय हर कोई अमीर बनना चाहते हैं और इसी वजह से खुद का व्यापार करना चाहते हैं जिसमें अपनी पूजी लगाकर अच्छी कमाई कर सकें | लेकिन बिजनेस में यह हैं की जब हम कोई बिजनेस स्टार्ट करते हैं |

तो बहुत सी चीजों का knowledge नहीं होता हैं जिससे लोग बिजनेस के बारे में जानकारी खोजने लगते हैं |

इसीलिए आप लोगों में ऐसे बहुत लोग हैं जो जानना चाहते हैं शहर में कौन सा बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा है? जिनसे हम आसानी से बहुत पैसा कमा सकें | तो चलिए आपको बिजनेस कैसे स्टार्ट करें बताते हैं |

शहर में कौन सा बिजनेस करें? शहर में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

शहर में कौन सा बिजनेस करें? शहर में सफल बिजनेस कौन सा है

शहर में कौन सा बिजनेस करें, दोस्तों शहर में बिजनेस करने के लिए बहुत सारे हैं | जिसे करके आप प्रति माह 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं | और एक सफल बिजनेसमैंन बन सकते हैं | 

तो अगर आप शहर में रहते हैं और किसी अच्छी ( business ideas ) की तलाश में हैं | तो इसमें हम आपकी मदद करने वाले हैं |

नीचे कुछ ऐसे सफल बिजनेस के बारें में बता रहे हैं | जिसे जानने के बाद शहर में कौन सा बिजनेस करें? ( Shahar me koun sa business kare) फिर सवाल नही करेगें |

इसे भी पढ़ें - गाँव में कौन सा बिजनेस करें?

1. बच्चों के खिलौने का बिजनेस


अगर आप किसी ऐसी बिजनेस की तलाश में हैं जो मार्केट में बहुत कम हो | तो आपको बच्चों का खिलौना का बिजनेस करना चाहिए | आपको बता दे, की बच्चों के खिलौना का दुकान शहर में बहुत कम होता हैं |

  




अगर आप बच्चों के खिलौना सभी प्रकार के रखते हैं | और उनके मनोरंजन के लिए खेल खुद का भी निर्माण करते हैं | तो यह बिजनेस आपकी बहुत चलेगी हैं |



शहर के सभी बच्चें आपकी दुकान पर आयेगें | इसके लिए आपको अपनी दुकान का थोडा जगह बड़ा होना चाहिए | ताकि बच्चों के खिलौना बेचने के साथ उनके मनोरंजन का और भी संसाधन रख सकें |

 


2. गैराज का बिजनेस

दूरियां कम करने के लिए हम वाहन का उपयोग करते हैं | वाहन हमारे जीवन का कितना जरुरी पार्ट हैं | यह किसी से पूछने की जरूरत नहीं हैं |

वाहन की संख्या इतनी ज्यादा हैं की आप कही भी गैराज का बिजनेस करते हैं | तो इसे सफल बिजनेस होने से कोई नहीं रोक सकता हैं | अगर आप वाहन रिपेयरिंग का काम जानते हैं |

तो चार चक्का और दो चक्का का गैराज का काम शुरू कर सकते हैं | अगर आपको रिपेयर का काम नहीं आता हैं तो एक मिस्त्री रख सकते हैं |

इसके साथ आप कार वाशिंग भी कर सकते हैं | अब जो रिपेयर के लिए आएगा वो गाड़ी धुलाई भी कराएगा | इस बिजनेस में आपकी कमाई 15 हजार से 30 हजार की आराम से हो जाएगी |

3. जीम का बिजनेस

पिछले कुछ सालों में स्वास्थ और फिटनेस को लेकर जीम कितना लोकप्रिय हुआ हैं | हम इसी बात से पता लगा सकते हैं | की जिस जगह जीम हैं वहां कितनी संख्या में लोग एक्सरसाइज करने जाते हैं |

इस बिजनेस में कम्पटीशन बहुत कम हैं | यह बिजनेस करने के लिए आपको थोडा सा इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता हैं | लेकिन यह सिर्फ एक बार बड़ा इन्वेस्टमेंट हैं |

उसके बाद आपको कुछ खास पैसें नहीं लगाना पड़ता हैं | इसमें बिजनेस में बहुत पैसा हैं क्योकि सभी फिटनेस की लिए जीम जाते हैं | इस बिजनेस की विशेषता यह हैं कि, इसे कही भी स्टार्ट किया जाये | सफल बिजनेस बन जाता हैं |

इस बिजनेज में प्रति माह 20 हजार से 30 हजार की कमाई हैं |

4. भाड़े पर रूम देने का बिजनेस

आज कल शहरों में भाड़े पर रूम देना एक चलन हो गया हैं | आज के समय छोटे शहरों में भी लोग भाड़े पर रूम दे रहे हैं और घर बैठे पैसे कमा रहे हैं |

लोग अपने काम काज के कारण जहाँ काम मिलता हैं वही जाते हैं | जिसके कारण उन्हें किराये का मकान लेना पड़ता हैं |

अगर आपका भी कोई जमीन हैं तो, 10 से 15 रूम वाला मकान बनाकर किराये पर देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं | यह एक सफल बिजनेस हैं | अगर आपके पास जमीन नहीं हैं |

तो कोई ऐसी जगह जमीन खरीदकर किराये पर देने का रूम का बिजनेस शुरू कर सकते हैं | जहाँ आने वाले समय में उस जगह का और भी डिमांड बढ सकें |

किराये पर देने का बिजनेस में एक बार की लागत हैं उसके बाद इसमें पैसा ही पैसा हैं |

बड़े शहरों में किराये के मकान का व्यापार तेजी से बढ़ रहा हैं | अगर आप भी यह बिजनेस करना चाहते हैं तो जरूर करें | इसमें महीने की कमाई 10 हजार से लेकर 1 लाख से ऊपर की हैं |

5. ब्रेड मेकिंग का बिजनेस

इस भाग दौड़ जिन्दगी में लोगों के पास समय का बहुत अभाव हैं | जिसके कारण वे नाश्ते को ठीक से नहीं खा पाते हैं | ऐसे में वे काम पर जाने के लिए कम समय में नाश्ता तैयार करने के लिए ब्रेड का सहारा लेते हैं |

पिछले कुछ सालों से ब्रेड का खपत इतना बढ़ गया हैं | की अच्छी क्वालिटी का ब्रेड ही नहीं बन रहा हैं | ऐसे में अगर आप क्वालिटी ब्रेड मेकिंग का बिजनेस करते हैं | तो आपका बिजनेस चलने से कोई नहीं रोक सकता हैं |

और सभी दूकानदार आपसे ही ब्रेड थोक में खरीदेगें | क्योकि आपका ब्रेड अच्छी होगी | आप इस बिजनेस घर भी शुरू कर सकते हैं | और एक सफल बिजनेस बना सकते हैं |

इसे भी पढ़े - 10 हजार में कौन सा बिजनेस करें?

6. डे स्पा का बिजनेस

डे स्पा एक कॉस्मेटिक सैलून हैं | जहाँ स्वास्थ और सुन्दरता बढ़ाने के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध होती हैं | यह एक हाई प्रोफेशनल बिजनेस हैं | जिसे करने के लिए कई चीजों की आवश्यकता होती हैं | 

डे स्पा में लोग मसाज,फेशियल, बॉडी ट्रीटमेंट, बॉडी मसाज कराने के लिए जाते हैं | बड़े शहरो में यह बिजनेस बहुत चलता हैं इस बिजनेस से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं |

यहाँ ग्राहकों की अच्छी सेवाएँ मिलती हैं | जिससे ग्राहक बहुत प्रभावित होते हैं | अगर आप यह बिजनेस करना चाहते हैं तो इसमें आपको काफी पैसों की जरूरत होगी | और कुछ स्टाफ की, जो डे स्पा बिजनेस को चलाने में आपकी सहायता करें |

7. इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस

इंडिया में गरीब हो या अमीर सभी की शादी बहुत धूम - धाम से किया जाता हैं | यहाँ शादी को लेकर काफी रश्मों - रिवाज होते हैं | और इन सबको करने के लिए एक मैनेजमेंट की आवश्यकता होती हैं |

अगर आप इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस करना चाहते हैं | तो यह आपके लिए बहुत मुनाफे का बिजनेस होगा | शहरों में इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस आज के समय जोरों - शोर से किया जा रहा हैं |

यह बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको शुरू में इन्वेस्ट करना पड़ेगा | उसके बाद इसमें कोई भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती हैं |

यह बिजनेस करने के लिए आपको सर्विस प्रोवाइडर कनेक्शन बनाना होगा | ताकि आप शहर में सबसे अच्छे वेडिंग प्लानर बन सकें |

इस बिजनेस से आपको पैसों के साथ-साथ नाम और रुतबा की भी कमाई होगी | शहर में यह बिजनेस ज्यादा कमाई करता हैं |

8. सरफ - साबुन के होल सेल का कारोबार

शहर में कौन सा बिजनेस करें: साफ सफाई के लिए माकेट में कई प्रकार के संशाधन का प्रचलन बढ़ा हैं | सूती कपडे के लिए, उनी कपड़ें के के लिए और बर्तन धोने के लिए विभिन्न प्रकार के साबुन और सरफ हैं |  मार्किट में सरफ और साबुन के बिजनेस से अच्छा कमाई करते हैं |

अगर आप बिजनेस में अच्छा पैसा लगाना चाहते हैं तो इस बिजनेस में जरुर लगाये | इसमें बहुत कमाई हैं इससे आप बहुत कम समय में आमिर बन जायेगे |

यह बिजनेस करने के लिए आपको एक एजेंसी लेना होगा | उसके बाद आप पुरे शहर में सराफ - साबुन को होल सेल में बेच सकते हैं |

सरफ - साबुन के बिजनेस से आपको बहुत कम समय में ज्यादा हो जायेगा और जब प्रॉफिट आने लगे तो और भी एजेंसी ले सकते हैं |

9. मेडिकल स्टोर का व्यापार

मेडिकल को हम एक ऐसा स्थान समझते हैं | जहाँ स्वास्थ संबंधी सभी दवा उपलब्ध होती हैं | इस बिजनेस में कितना कमाई है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं हैं |

अगर इस बिजनेस में 50 हजार इन्वेस्ट किया जाए तो आराम से 1 लाख रूपये से ऊपर की कमाई कर सकते हैं | दवा की बिजनेस में बहुत मुनाफा हैं | शहरो में मेडिकल का शॉप खोलने के लिए आपको ऐसी जगह की जरूरत पड़ेगी जहाँ पर ज्यादा लोगों की आवागमन हैं |

अगर आप मेडिकल स्टोर का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं | तो आपको दवाओं की जानकारी होनी चाहिए | अगर नहीं जानते हैं तो आपको फार्मा डी करना पड़ेगा | इसके अतिरिक्त मेडिकल शॉप पर 2 वर्ष की अवधि तक रहकर दवाओं का जानकारी ले सकते हैं |

और फिर आप किसी जगह पर छोटा सा मेडिकल का बिजनेस शुरू सकते हैं |

10. लड़की डिजाइनर का कारोबार

शहर में कौन सा बिजनेस करें: आपने अक्सर देखा होगा कि, पलग, मेज, खिड़की, टेबल पर कई तरह की डिजाईन होती हैं | जो हम फर्नीचर के दूकान से खरीदते हैं | एक छोटा सा टेबल भी बनवाने जाते हैं तो उसकी बहुत ज्यादा कीमत होती हैं |

वास्तव में असली कीमत उस वस्तु का नहीं उस डिजाईन का होता हैं जो व्यापारी ने बनाकर फर्नीचर के दूकान पर दिया होता हैं | अगर आप फर्नीचर के दूकान से कोई भी सामान खरीदते हैं तो तो उस कारपेंटर का पूरा काम नहीं होता हैं |

उसका काम बस जोड़ना होता हैं बाकि डिजाईन का काम अलग आदमी का होता हैं जो लड़की को डिजाईन करने वाले के यहाँ से करवाकर लाते हैं |

अगर आप भी यह बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना हैं | बस लड़की को डिजाईन देने वाले कारीगर को रखना हैं | और आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं |

आज के समय लड़की की बनी बेहतरीन डिजाईन का बहुत माग हैं | अगर आप यह बिजनेस करते हैं तो आप बहुत कमाई करेगें |

शहर में कौन सा बिजनेस करें, शहर में कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें?, सबसे सफल बिजनेस कौन सा है?, सबसे सस्ता और अच्छा बिजनेस कौन सा है?, शहर में बिजनेस कैसे करें?, Shahar Me Konsa Business Start Kare शहर में बिजनेस करना का टिप्स आपको इस आर्टिकल में बताये हैं |

सलाह -  

Shahar Me Konsa Business Shuru Kare उपर के आर्टिकल में एक से बढ़कर एक बिजनेस आइडियाज बताये हैं यह सभी अपने आप में कमाई करने वाला बिजनेस हैं | अगर आप इन बिजनेस को करना चाहते हैं | तो निसंकोस अपनी रूचि अनुसार शुरू कर सकते हैं | 

और नया पुराने