सबसे ज्यादा कमाई करने वाला 10 बेस्ट बिजनेस जिसमें सबसे ज्यादा कमाई

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा हैं? सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस | सबसे सफल बिजनेस कौन सा है? भारत में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? 12 महीने चलने वाला बिजनेस | भारत में कौन सा व्यवसाय सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है? Which is the highest earning business in Hindi? how to do earning business in Hindi

आज के इस पोस्ट में हम बात सबसे सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस idea के बारे में करने वाला हूँ | अगर आप सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है खोज रहे हैं, तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको 10 ऐसे सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस के बारे में बतायेंगे जिनसे आपको बहुत फायदा होगा |

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज मैं आपको सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा हैं? के बारे में बताने वाला हूँ | तो चलिए आपको बताते हैं शहर में करने के लिए कौन सा बिजनेस अच्छा रहेगा |

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा हैं? सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस |

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस 

नया बिजनेस करना हो या पुराना बिजनेस करना हो, दोनों में मेहनत और पैसा लगता हैं | लेकिन जब नया बिजनेस करना हो तो, उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए |

नया बिजनेस कौन सा शुरू करें, जिसमें सबसे ज्यादा कमाई हो | सभी जानकारी आज हम जानने वाले हैं | तो देर किस बात की चलिए जानते हैं | सबसे ज्यादा कमाई करने वाला नया बिजनेस ( new business ideas in hindi )

मोबाइल टावर लगवाये

अगर आपके पास खाली ज़मीन हैं तो यह आपके बिजनेस के लिए बहुत बढ़ा opportunity हैं | इस ज़मीन को आप पैसें कमाने के लिए उपयोग कर सकते हैं | अगर ज़मीन नही हैं बड़ा छत हैं तो भी उसपर टावर लगवा सकते हैं |

अपने ज़मीन पर टावर लगवाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना हैं | कुछ कंपनी हैं जिनसे बात करनी होती हैं | बस वो आपका लोकेशन रिव्यू करेगें | अगर आपका ज़मीन सही जगह पर हुआ तो टावर लग जायेगा |

टावर लगवाने के लिए आपको online अप्लाई करना होगा | ऑनलाइन कौन सा साइट हैं | जिस पर अप्लाई करते हैं नीचे देख सकते हैं |

जूस सेंटर / juice point नया बिजनेस

नया बिजनेस की बात करें तो जूस सेंटर ( juice Point ) का बिजनेस आपके शहर में नया हो सकता हैं | हालाँकि जूस का बिजनेस कोई नया नही हैं | लेकिन इस बिजनेस को आप नया बना सकते हैं | कैसे? 

आज के समय लोग स्वास्थ के प्रति जागरूक हो रहे हैं | ऐसे में सॉफ्ट ड्रिंक्स ताजा जूस एक ( कोल्ड ड्रिंक ) के तौर पर सामने आ रहा हैं | अगर आप सिर्फ विभिन्न फलों का जूस कोल्ड ड्रिंक के साथ बेचने का धंधा करते हैं | 

जहाँ सिर्फ जूस ही मिलता हैं तो, यह आपके बिजनेस को बहुत आगे ले जायेगा | यह भारत के successful स्माल बिजनेस में से एक हैं |

बेकरी बिजनेस करें

बेकरी का बिजनेस नया नही हैं | लेकिन कुछ सालों में यह बिजनेस बहुत लोकप्रिय हुआ हैं | बेकरी का शॉप attractive दिखने के साथ बहुत कमाई वाला धंधा हैं |

इसीलिए बेकरी का शॉप जगह-जगह खुलने लगे हैं | इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा | लेकिन आप इस बिजनेस से अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं |

इस बिजनेस में ताजा सामान भी होता हैं | जो रखना पड़ता हैं इसीलिए इस बिजनेस को शुरू करने से पहले इसकी पूरी जानकारी जरूर लें |

बेकरी शॉप पर टेस्टी फूड, केक, पनीर, कोल्ड्रिंक दही, दूध, छाछ खाने को मिलता हैं | और अन्य आकर्षक चीजें मिलता हैं जिससे ग्राहक ज्यादा आते हैं और कमाई ज्यादा होती हैं |

यह बिजनेस करने के लिए आपको ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए | जहाँ ज्यादा लोगों का अवागमन हैं |

गिफ्ट बास्केट का नया बिजनेस 

गिफ्ट बास्केट का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इंवेस्ट करने की जरूरत नही हैं | इसे आप कम पैसों में भी कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सभी पैकिंग करने वाली सामान की जरूरत होगी | जिसे आप हर फंक्शन, इवेंट, पार्टी में ले जाने वाली गिफ्ट तैयार कर सकते हैं |

गिफ्ट का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 5000 से 10000 पैसों की जरूरत होगी |

इस बिजनेस में कॉम्पटीशंन बहुत कम हैं | इसीलिए यह नया बिजनेस मुनाफा का हो सकता हैं |

अगर आप यह बिजनेस करना चाहते हैं और आपको इसकी जानकारी नही है | तो उनसे इसके बारें में पूछ सकते हैं जो पहले से इस बिजनेस को कर रहे हैं |

इसे भी पढ़े - 12 महीने चलने वाला बिजनेस

E-Book बेचकर नया बिजनेस करें

अगर आप कुछ नया करना चाहते हैं नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं | तो E-book बेचने का बिजनेस कर सकते हैं | यह बिजनेस बहुत कम लागत वाला बिजनेस हैं |

अगर आप पढ़े -लिखे हैं तो यह बिजनेस आपके लिए सही हैं | इसके लिए आपको लिखने का शौख होना चाहिए | ताकि किसी टॉपिक पर अच्छे से रिसर्च करके लिख सकते हैं |

आपको बता दे कि, आप उसी टॉपिक पर E-book बनाये | जिसे लोग पढ़ना पसंद करते हैं | अगर आप एक अच्छी E-book बना लेते हैं |

तो जब तक आपका E-book सेल होता रहेगा आपकी कमाई बनी रहेगी | इस बिजनेस को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से शुरू कर सकते हैं |

इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट हैं जहाँ आप E-book को डाल सकते हैं | और अपने customer को बढ़ाकर ज्यादा पैसों की कमाई कर सकते हैं |

Razorpay उनमें से एक साइट हैं | जहाँ पर E-book सेल करके पैसा कमा सकते हैं | यह बिजनेस करने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नही पड़ेगी | आप घर बैठे अपने मोबाइल और कंप्यूटर के जरिये इस E-book का नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं |

कुकिंग क्लासेस का बिजनेस

अगर आप बहुत अच्छा खाना बनाना जानते हैं | और आप किसी प्रकार का दुकान या रेस्टोरेंट नही खोलना चाहते हैं तो, ऐसे में आप कुकिंग क्लास चला सकते हैं |

भारत के शहरी परिवारों में ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं | जो सभी तरह का स्वादिस्ट खाना बनाना सीखना चाहती हैं | ऐसे में आप कुकिंग क्लास चला सकते हैं |

या फिर online YouTube पर खाना कुकिंग कोर्स चला सकते हैं | अगर आप YouTube पर चेहरा नही दिखाना चाहते हैं तो ब्लॉग बना सकते हैं | जिस पर आप लिखकर कुकिंग सिखा सकते हैं |

डांस ट्रेनिंग सेंटर का नया बिजेनस

भारत में प्राचीनकाल से ही नृत्य को ऊँचा दर्जा देते हैं | आज के समय नृत्य पूरी तरह बदल चुका हैं लेकिन इसका महत्व खत्म नही हुआ हैं | आज भी लोग नृत्य का बहुत शौकीन हैं |

हर खुशी शादी, पार्टी, इवेंट पर लोग डांस करते हैं | इसके अतिरिक्त TV Show पर परफार्मेंस करना होता हैं | तो इसके लिए लोग कितने भी पैसें देने को तैयार होते हैं |

अगर आप एक डांसर या कोरियोग्राफर हैं तो आप डांस ट्रेनिंग सेंटर खोल सकते हैं | इसमें ज्यादा पैसा नही लगता हैं बाकी जो पैसा लगता हैं | वो आपके डांस ट्रेनिंग सेंटर प्रचार के लिए होगा |

आपको डांस करने नही आता हैं तो किसी डांसर को हायर कर सकते हैं | इस तरह आप बहुत कम लागत में डांस ट्रेनिंग का नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं |

जनरल स्टोर का बिजनेस

महिलाएं संबंधी मिलने वाला सामान जनरल स्टोर की दुकान गाँव और शहर दोनों जगह चलने वाला बिजनेस हैं | यह नया बिजनेस नही हैं लेकिन इसमें बहुत फायदा हैं |

इस बिजनेस में आपको काफी इंवेस्मेंट करना होगा | लेकिन इसमें मुनाफा भी बहुत ज्यादा हैं | इसीलिए जनरल स्टोर की दुकान मार्केट में बढ़ता ही जा रहा हैं |

इस बिजनेस को करने के लिए आपको लेडीज की सभी सामान रखना होगा | जिससे ग्राहक आपकी दुकान से खाली हाथ न लौटे |

अगर आप गाँव में हैं तो आप इस बिजनेस से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं | क्योंकि गाँव में बहुत कम जनरल स्टोर की शॉप होती हैं |

अगर आप गाँव में जनरल स्टोर की दुकान खोलते हैं तो, जनरल स्टोर संबंधी सामान के लिए गाँव की महिलाओं को शहर नहीं जाना पड़ेगा | वे सभी महिलाएं आपकी दुकान से सामान ख़रीदेगी और इस तरह से आपकी अच्छी कमाई भी होगी |

फोटो स्टूडियों की शॉप का बिजनेस करें 

भले ही आज के समय ऑनलाइन का जमाना हैं | लेकिन पासपोर्ट साइज़ की फोटो का डिमांड आज भी हैं | सभी तरह के फॉर्म - अप्लाई करने के लिए फोटो की विशेष जरूरत होती हैं | इसके बिना सभी फॉर्म अधूरा हैं |

यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कंप्यूटर और एक कैमरा की जरूरत पड़ेगा | इसमें थोडा खर्चा आयेगा | लेकिन इसमें एक ही बार खर्चा पड़ता हैं | उसके बाद इस बिजनेस से प्रॉफिट ही प्रॉफिट हैं |

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको फोटो एडिटिंग का काम आना चाहिए | अगर नहीं आता हैं तो आप किसी स्टाफ को रख सकते हैं | जो आपका फोटो एडिटिंग का काम करेगा | 

अंडा का व्यापार का बिजनेस करें 

मार्किट में अंडे की दुकाने कितनी होती हैं यह किसी से छुपा नहीं होता हैं | फिर भी सभी दुकानों पर भीड़ होती हैं | इससे यह पता चलता हैं कि, अंडा लोगों को कितना पसंद हैं |

अगर आप अंडे का बिजनेस करना चाहते हैं तो, होलसेल अंडा बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं | इसमें मेहनत कम और फायदा ज्यादा हैं |

मार्केट में अंडा होल सेलर की दुकान बहुत कम होती हैं | और अंडा पकाकर खाने वालों की स्थायी दुकान से लेकर ठेले तक बहुत ज्यादा होती हैं | सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में अंडा का बिजनेस बहुत ज्यादा होता हैं |

होल सेल अंडा का बिजनेज हर जगह बहुत कम होता हैं | ऐसे में आप होल सेल का शॉप शुरू करते हैं | तो दुकानों के साथ-साथ घरों के लोग भी होल सेल में अंडा खरीदने आयेगें | और इस आपका बहुत ज्यादा प्रॉफिट होगा |

हमने आपको सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा हैं, सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस, सबसे सफल बिजनेस कौन सा है, भारत में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है, 12 महीने चलने वाला बिजनेस, भारत में कौन सा व्यवसाय सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है के बारे में बता दिए हैं |

सलाह-

सबसे ज्यादा कमाई करने वाला नया बिजनेस कौन सा हैं? आपकों सभी Business ideas बता दिए हैं | ये सभी बिजनेस ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस हैं | आपको जो बिजनेस अच्छा लगे वो शुरू कर सकते हैं |

लेकिन याद रखिये कोई भी नया बिजनेस शुरू करने के लिए मेहनत और टैलेट लगता हैं | इसीलिए जब आप कोई नया बिजनेस स्टार्ट करें तो, उसमें पूरा ध्यान लगा दीजिए |

और नया पुराने