Khun badhane ki 5 best Ayurvedik dawa | ( खून बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा ) - Lifecare9x

Khun badhane ki 5 best Ayurvedik dawa | ( खून बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा ) - Lifecare9x खून की कमी बहुत बड़ी समस्या है जिसके कारण शरीर को अनेक रोगों का सामना करना पड़ता है खून की कमी होने से एनीमिया जैसे रोग उत्पन हो जाते है यह ऐसी बीमारी है जो शरीर को खोखला कर देता है खून की कमी पुरुषो के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलता है हिमोग्लोविन का सामान्य से कम होना एनीमिया कहा जाता है |

खून बढ़ाने के बहुत से तरीके है और यदि आप नहीं जानते है कि खून बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए कौन सी आयुर्वेदिक दवा खाना चाहिए पूरी जानकारी आपको देने वाले है | खून बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा

खून का अस्तर तेजी से बढ़ाने के लिए 5 बेस्ट आयुर्वेदिक दवा है जिसे आपको जरुर खाना चाहिए |


( खून बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा )

खून कम क्यों होता है 


खून की कमी शरीर पर ध्यान नहीं देने से होता है जिसके कारण आयरन की कमी होने लगता है रक्त की कमी महिला में ज्यादा होती है महिलाओ में 12.1 से 15.1 gm/dl और पुरुषो में 13.8 से 17.2 gm/dl सामान्य होता है खून बढ़ने के लिए आयरन, जिंक, प्रोटीन, कापर, जैसे तत्वों की जरूरत होता है और इसके कमी से खून का कमी पाया जाता है | ये पोषण शरीर को मिलना बंद हो जाता है तभी ऐसी समस्या होता है कुछ समस्या पेट से होता है आप खाते तो है पर पेट में गड़बड़ी के कारण आयरन बनने नहीं देता है | पेट में कोई बीमारी होने से प्रोटीन जिंक कोई भी विटामिन पहुच नहीं पाता है | जिसके वजह से हीमोग्लोबिन की बहुत भारी मात्रा में कमी पाया जाता है |


" यदि आपके खाने पर भी हीमोग्लोबिन नहीं बढ़ रहा है तो आपको शरीर के रोगों को ठीक करना चाहिए जैसा की ऊपर के पोस्ट में बताया गया है की खून क्यों नहो बढता है जब आपको ऐसी समस्या हो तब आपको चिकित्सक से जरुर परामर्श लेना चाहिए | "


खून बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा

हीमोग्लोबिन का अस्तर बढाने के लिए सबसे अच्छा लोहे के बर्तन में खाना चाहिए इससे खून तेजी के साथ बढता है और आप फलो को खाकर भी खून को बढ़ा सकते है जिसमे अनार चुकंदर मुख्य रूप से है जो खून को जल्दी बढाते है | पर खून बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा इससे बेहतर होता है आयुर्वेदिक दवा खून न बढ़ने की समस्या को दूर करके खून को बढ़ाता है इसीलिए हीमोग्लोबिन की कमी होने के बाद आयुर्वेदिक दवा को जरुर खाना चहिए | 


खून बढ़ाने की 5 बेस्ट आयुर्वेदिक दवा ( खून बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा )

1. बैधनाथ पुनर्नवादि मण्डूर

यह आयुर्वेदिक जड़ीबुतियों से बना है हीमोग्लोबिन की मात्रा बढाने में बहुत मदद करता हैयह 98 रु में 40 होता है इसमें अदरक, कलि मिर्, देवदारहल्दी, हरीतकी, बिभित्की, आवंल, कैरम कई आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों को मिलाकर बनाया गया है इसे कोई भी खा सकता है यह दवा हीमोग्लोबिन को बहुत जल्दी सुधार करता है पर इसे लेने से पहले एक बार आयुर्वेद चिकत्सक से परामर्श अवस्य ले |

2. Baidynath HEMO-X

इसमें कोई शक नहीं है कि यह आयुर्वेदिक सिरप हीमोग्लोबिन बढ़ाएगा यह बहुत ही जबरदस्त आयुर्वेदिक सिरप है Baidynath HEMO -X में खास 11 ओषधियों को मिलाकर बनाया गया है यह दवा 500 ml का 160 रु में मिलता है एनीमिया जैसे खतरनाक से बचने के लिए इस दवा को जरुर सेवन करना चाहिए |

3. लोहासव

डाबर का 450 ml का 108 रु का मिलता है लोहासव में 21  से अधिक जड़ीबूटियों को मिलाया गया है यह कमजोरी भूख न लगना थकावट खून की कमी और एनीमिया जैसे रोगों को दूर करता है यह खून की कमी को एक महिना में ही पूरा कर देता है |

4. Spirulina दवा

पुरुष या महिला दोनों ही इसका सेवन कर सकते है यह शरीर के कई पोषण तत्वों को पूरा करता है यह प्रोटीन, विटामिन की कमी को दूर करता है हीमोग्लोबिन को बढाता है जिनको जोड़ो का दर्द है उनको भी लेना चाहिए इसका सेवन रोजाना सुबह - शाम 1 कैप्सूल लेना है यह कमजोरी व थकान को झट से दूर कर देता है | यह पतंजलि का बनाया हुआ दवा है जो कमाल का है |

5. पतंजलि मुसली पाक

पतंजलि मुसली पाक बहुत ही गजब का आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है इसके खाने के बहुत सारे फायदे है इसमें इसमें अस्व्गंधा जड़ीबुटी को भी मिलाया गया है इसमें बहुत महत्वपूर्ण जडीबुटी को मिलाया गया है यह स्टेमिना को बनेबढ़ाने में जबरदस्त मदद करता है यह शारीरिक शक्ति को बढ़ाने के साथ हीमोग्लोबिन की मात्रा को कुछ दिन में ही बढाना शुरू कर देता है | यह 200 ग्राम का 350 रु का होता है | खून बढाने के लिए पतंजलि मुसली पाक को जरुर खाना चाहिए | इसका सेवन खाना खाने के 1 घंटा के बाद खाना चाहिए इसका सेवन गुनगुने गर्म दूध या पानी के साथ खाना चाहिए | मुसली पाक का सेवन महिलाओं को नहीं करने की सलाह दी जाती है |


एक नजर -

Khun badhane ki 5 best Ayurvedik dawa | ( खून बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा ) - Lifecare9x के बारे में बता दिया है उम्मीद है खून बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा आपको समझ में आ गया होगा यदि पोस्ट से जुढ़े आपके कोई सवाल है तो comment करे |

और नया पुराने