जल्दी भूख बढ़ाने की 5 बेस्ट आयुर्वेदिक दवा पतंजलि ( भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि ) - Lifecare9x

भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि | भूख लगने की सबसे अच्छी दवा |  भूख लगने की सबसे अच्छी दवा homeopathic | भूख लगने की सबसे अच्छी दवा होम्योपैथिक | भूख लगने की पतंजलि दवा | भूख लगने का टॉनिक | भूख लगने की दवा आयुर्वेदिक |

भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि - भूख न लगने की समस्या से आज हर कोई पीड़ित है जब भूख नहीं लगता है तब आपके सामने कितना भी अच्छा पकवान रख दिया जाए खाने का बिलकुल मन नहीं करेगा |

भूख न लगने की समस्या पेट से ही होता है आप कितना भी एक्सरसाइज करें जब तक पाचनशक्ति सही नहीं रहेगा तब तक आपको ठीक से भूख नहीं लगेगा |

यदि आप यह सोच रहे है कि दवा और टेबलेट, सिरप का सेवन करके भूख  जाए पर आपको मालूम ही नहीं है कि कौन सी ( भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा ) दवा खाने से भूख बढ़ती है |

पतंजलि, भूख लगने की दवा, पतंजलि, भूख बढ़ाने की दवा आपकी सभी प्रॉब्लम का solution Lifecare9x पर मिलने वाला है |


भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि

भूख बढाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि बिलकुल सटीक काम करता हैं क्योंकि इसमें कई जड़ी बूटी को मिलाया गया होता हैं जो बहुत शक्तिशाली होते हैं | यह 100 % ✅ सेफ व सुरछित होता है bhukh badhane ki ayurvedic dawa

आज के इस पोस्ट में हम आपको भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा bhukh badhane ki ayurvedic dawa ) के बारे में आपको बताने जा रहे है |

सेहत ठीक होने के बाद भी भूख क्यों नहीं लगता है

हम इसी बात से परेशान रहते है कि शरीर ठीक होने के बाद भी भूख क्यों नहीं लगता है | ना ही सर दर्द है, ना कोई पेट दर्द है | कुछ लोग एक्सरसाइज और मेहनत भी खूब करते है फिर भी भूख नहीं लगता है | 

ऐसे में भूख नहीं लग रही तो क्या करना चाहिए? भूख ना लगने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए कौन सी चीज खाने से भूख बढ़ती है? ( bhukh badhane ki ayurvedic dawa ) के बारे में आपको बताने वाला हूँ |

भूख न लगने की कई वजह है जो इस प्रकार के है

भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि ( bhukh badhane ki ayurvedic dawa ) जानने से पहले आपको भूख न लगने की वजन जानना चाहिए जो नीचे बता रहे है |

  • संतुलित भोजन नहीं करना बाहर का जंक फ़ूड खाना | अधिक चाय पीना जिससे लीवर संक्रमित होने लगता है और भूख लगना बंद हो जाता है |
  • इलेक्ट्रानिक चीजो के पास रहना ज्यादा मोबाइल चलाना मोबाइल से घंटो बात करना इनसे निकलने वाली रेडिएसन दिमाग के साथ पाचनशक्ति को बहुत प्रभावित करता है |
  • एक्सरसाइज, योग, मेडिटेशन, सात्विक आहार ऐसा कुछ भी नही करते है जिससे आपके लीवर और पाचनशक्ति को ऊर्जा मिले |
  • पेट में गैस, एसीडीटी, पेट साफ़ न होना, लीवर रोग से ग्रसित होने कारण ही भूख लगना बंद हो जाता है | इसे आप देख तो नहीं सकते है पर इसका लछण खाने के तरफ बिलकुल भी देखने को मन नहीं करता है जो भूख न लगने का लछण होता है |
  • सुबह देर तक सोना , आयुर्वेद के अनुसार सुबह जल्दी जगने से शारीरिक और आत्मिक बल मिलता है | 


क्या पतंजलि दवा भूख बढ़ाता है ( भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि )

यदि पेट सही और लीवर तंदुरुस्त है तो भूख लगने की आयुर्वेदिक दवा का जरुरत नहीं पड़ेगा | पेट की गड़बड़ी के कारण ही भूख नहीं लगता है आप भूख न लगने की कारण को समझ नहीं पाते है |

भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा ( bhukh badhane ki ayurvedic dawa ) का मुख्य काम पेट साफ़ करना होता है और लीवर के सभी रोगों को ठीक करके तंदुरुस्त बनाता है | जैसे ही पेट की समस्या ठीक होता है भूख लगना शुरू हो जाता है |

जितना जंक फ़ूड खाते है उतना ही पेट की समस्या बढ़ता है इसको मेंटेन अथवा बैलेंस रखने के लिए आयुर्वेदिक चूर्ण, सिरप, दवा ठीक करता है |

भूख बढ़ाने की सबसे अच्छी दवा कौन सी हैं? - पतंजलि, भूख लगने की दवा - bhukh badhane ki ayurvedic dawa

दवाओं में सबसे अच्छी भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा ( bhukh badhane ki ayurvedic dawa ) होता है जिसे खाने के बाद भूख लगना जल्दी शुरू होता है पतंजलि दवा खाने के बाद पुराने से पुराने भूख की समस्या ठीक होता है | 

भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि इस्तेमाल के बाद भूख न लगने की समस्या सभी तरह से छुटकारा मिलता है |

पतंजलि दवा भूख बढाने की टानिक, टेबलेट, चूर्ण में उपलब्ध है ये दवा खाने से कमजोरी, एनीमिया व खून संबंधी समस्या दूर करता है | इस दवा को लगातार खाने से हिमोग्लोविन की मात्रा बढ़ता है और एक स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है |


भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि - भूख लगने की सबसे अच्छी दवा

भूख लगने की सबसे अच्छी दवा 5 ( bhukh badhane ki ayurvedic dawa ) नीचे आपको बता रहे है जो किसी एक को खाने से भूख लगने लगता है पतंजलि भूख लगने की दवा कौन सी है आपको एक - एक करके बताते है |
 

1.भूख लगने की सबसे अच्छी दवा पतंजलि लिव 38 टेबलेट 

भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि लिव 38 टेबलेट की बात करे | तो इसे महिला / पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते है | ये पीलिया, एनीमिया, डायिजेसन प्रॉब्लम, पेट की समस्या व लीवर से जुढ़े कभी कुछ भी हुआ है तो इस टेबलेट को ले सकते है |

यदि ऐसी कोई समस्या नहीं है तो दिन में 1 टेबलेट खाए ये पतंजलि लिव 38 टेबलेट स्वास्थ के लिए बहुत अच्छा है इसे रोज एक टेबलेट खाने से लीवर लम्बे समय तक हेल्थी रहता है | इस दवा में सिर्फ जड़ी बूटियों का ही मिश्रण है |

इस दवा का युज 12 साल का बच्चा भी कर सकता है आज के मिलावटी खाने में मिली केमिकल से लीवर को बचाने के लिए लिव 38 टेबलेट बहुत ही अच्छा दवा है | इसकी कीमत की बात करे तो यह 70 रु में 60 टेबलेट मिल जाता है जो की बहुत ही कम पैसो में अपने भूख को बढ़ा सकते है |

पतंजलि लिव 38 टेबलेट के उपयोग 

पतंजलि लिव 38 टेबलेट को टोक्सिंन से बचाने के लिए किया जाता है इसका इस्तेमाल खाना खाने से पहले ले सकते है | इसके बाद ये भूख बढ़ाने की दवा लोंग टाइम में आपकी लीवर को मजबूत रखेगा |

2. भूख लगने की सबसे अच्छी दवा पतंजलि च्यवनप्राश


भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि च्वनप्राश का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद होता है | इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिन में भूख लगना शुरू हो जाता है क्योकि इसमें में 50 से भी अधिक मत्वपूर्ण जड़ीबूटियों को मिलाया गया होता है |

रोज एक चम्मच च्वनप्राश खाने से पेट की सारी समस्या दूर हो जाता है जो भूख बढाने के लिए बच्चो से लेकर व्यस्को तक को च्वनप्राश खाना चाहिए | यह भूख न लगने की समस्या को दूर करने के साथ शरीर को हस्ट - पुष्ट बनाता है | 

पतंजलि च्यवनप्राश के उपयोग

च्यवनप्राश हर किसी को रोजाना अपने रूटीन में शामिल करना चाहिए इसके नियमित सेवन भूख न लगने की समस्या ख़त्म हो जाता है इसके साथ च्यवनप्राश के फायदे इतना ही नहीं है बल्कि शरीरिक कमजोरी दूर करता है और चेहरे पर चमक लाता है |

इसका इस्तेमाल दिन में एक बार ही काफी होता है आप चाहे तो इसे दिन में दो बार भी सुबह शाम को नाश्ता के समय ले सकते है |

3. पतंजलि Livamrit Syrup | Bhukh badhane ki desi dawa पतंजलि Livamrit Syrup

पेट में गैस, एसिडिटी, सीने में जलन, पेट साफ़ न होना, लीवर की समस्या, भूख कम लगना इसके लिए Livamrit सिरप पीना काफी फायदेमंद होता है | इसमें 14 जड़ीबूटियों का मिश्रण है यह लीवर के लिए अचूक उपाय है |

ये पेट को ठीक करने और भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि लिवामृत सिरप से बेहतर और कोई दवा नहीं है | यह सबसे बढ़िया दवा है इसको पीने से लीवर के सभी रोग नस्ट हो जाते है और भूख लगना शुरू हो जाता है |

पतंजलि Livamrit Syrup के का इस्तेमाल

पतंजलि लिवामृत सिरप को दिन में दो बार लेना है | और खाना खाने से 40 मिनट पहले पानी के साथ लेना है |

4. पतंजलि लोहासव सिरप | भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा


पतंजलि लोहासव का नियमित इस्तेमाल करने से भूख बढता है और खून को बढ़ाता है अथवा कब्ज को दूर करता है | ये पेट की सभी विकारो को दूर करता है और कमजोरी को दूर करके शरीर में चुस्ती भी लाता है |

लोहासव का मतलब लोहा जैसी शक्ति यदि आपको बुखार या तबियत ख़राब होने के कारण भूख बिलकुल लगता है तो लोहासव को पिने से शरीर में एक नयी जान आता है | इसके साथ लोहासब पाचनशक्ति को मजबूत करता है |

जिसके कारण अपच की समस्या जल्दी ठीक हो जाता है और खाया - पीया शरीर को लगने लगता है |

पतंजलि लोहासव सिरप का इस्तेमाल

भूख बढ़ाने की पतंजलि दवा लोहासव सिरप को युज कैसे करना है | तो इसे 20 से 30 ml पानी के साथ मिक्स करके खाने के बाद पीने की सलाह दी जाती है | जो बहुत अच्छे से शरीर में लग जाता है |

5. पतंजलि दिव्य लवण भास्कर चूर्ण | भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा 


पेट की जठरागिनी कमजोर होने से भूख नहीं लगता है पेट की जठरागिनी को मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा से और कोई दवा अच्छा नहीं होता है दिव्य लवण चूर्ण पेट की गैस कितने भी पूरानी समस्या हो | 

यह दूर करके भूख को तेजी से बढाता है भूख बढाने के लिए पेट का साफ़ और स्वस्थ होना चाहिए तभी आपको भूख लगेगा |

यदि आपको ऐसी कोई समस्या है तो पतंजलि भूख बढ़ाने की दवा दिव्य लवण भास्कर चूर्ण को खा सकते है | लवण चूर्ण को 20 से अधिक औषधि को पीसकर तैयार किया गया है | 

इसके सेवन से पेट की किसी भी तरह की इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए ले सकते है यह तुरंत पेट की इन्फेक्शन को ठीक करके भूख को बढ़ाता है |

पतंजलि दिव्य लवण भास्कर चूर्ण का इस्तेमाल

भूख बढ़ाने की दवा लवण भास्कर चूर्ण को लेने का तरीका बहुत आसान है इसे लेने के लिए 3 ग्राम पानी के साथ ले सकते है या छाछ के साथ ले सकते है इसे दिन में दो बार लेना चाहिए |

भूख बढ़ाने की घरेलु उपाय - Bhukh Badhane Ki Gharelu Upay

अब आपको भूख बढ़ाने की घरेलु उपाय ( Bhukh Badhane Ki Gharelu Upay ) बताने जा रहे है | भूख बढ़ाने की पतंजलि दवा अपना काम करेगा | लेकिन इनके सहारे आप हमेशा तो नहीं रह सकते है | इसीलिए आपको भूख बढ़ाने के घरेलु बारे में बता रहे है जिनका उपयोग करके नेचुरल तरीके से भूख बढ़ा सकते है |

1. आवंला

अगर आपको भूख नहीं लग रहा है, तो आवंला का सेवन करे | यह लीवर को ठीक करने के साथ aptitude को बढ़ाने में मदद करता है | रोज एक आवंला का रस, चट्नी, मुरब्बा सेवन करते है | 

इसी के साथ अगर आप काला नमक के साथ सेवन करने है | आपके aptitude को बढ़ाने में काफी मदद करता है | आवंला में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर की कई समस्याओ को दूर करता है | 

2. अदरक

अदरक का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी होता है | इसके इस्तेमाल से aptitude को बैलेंस बने रहने में काफी मदद मिलता है |अगर आप अदरक से बनी काली चाय या किसी फ्लेम में इसका सेवन करते है | आपकी भूख न लगने की समस्या जल्दी दूर हो जाएगी |

3. टमाटर

टमाटर को आप सलाद, सब्जी और कई चीजो में इसका सेवन कर सकते है | सलाद के साथ काला नमक खाने से आपके aptitude को बढ़ाने में काफी मदद करता है | जिसके कारण भूख न लगने की समस्याओ से छुटकारा पाया जाता है |

4. जीरा काली मिर्चऔर सोठ

जिन लोगों को खुल कर भूख नहीं लगता है उन्हें घरेलु उपाय में जीरा काली मिर्च और सोठ को पीसकर पाउडर बनाकर, एक चम्मच का चौथाई भाग सुबह और शाम स्वाद अनुसार इसमें सेधा नमक मिलाकर खाना खाने से 30 मिनट पहले खाने से खुलकर भूख लगती है, और जो भी खाया पिया जाता है इससे हजम हो जाता है |

5. नीबूं पानी

नीबूं पानी सभी घरों में बहुत आसानी से मिल जाता है कई लोग नीबूं पानी को वजन घटाने और एनर्जी बूस्टर के तौर पर पीते है नीबूं में विटामिन सी की मात्रा अधिक होने से नीबूं पेट की कई समस्याओ को दूर करता नीबूं पानी पीने से त्वचा में चमक आता है |

पेट को इंफेक्शन से बचाता है और भूख लगने बढ़ाने में मदद करता है नीबूं पानी काला नमक के साथ ही पीना फायदेमंद होता है |

" इस आर्टिकल में बताये गए किसी भी दवा का इस्तेमाल करके भूख को बढ़ा सकते है जब भूख बढाने के लिए आयुर्वेदिक दवा है तब कही और जाने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है | "

एक नजर -

भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि में आप सभी दवाओं के बारे में जान चुके है उम्मीद है दोस्तों भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि के बारे में आप अच्छे से समझ गए होगे |

और नया पुराने